जेपी सिंह की कड़ी मेहनत पश्चिमी यूपी में रंग ला रही है। फार्मर वोल्यूंटरी सेंटर के को फाउंडर के रूप में कार्यरत जेपी जी की मदद से लगभग 20 हजार किसानों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है। जैविक खेती के पक्षधर जेपी जी का मानना है कि बिना प्रेस्टीसाइज व फर्टिलाइजर के सिर्फ प्रकृति द्वारा दी गई चीजों से खेती को बेहतर किया जा सकता है। अगर आप खेत में लगने वाले खतरनाक कीड़ों से परेशान हैं तो ये वीडियो आपकी जिंदगी बदल सकता है। पूरा वीडियो अंत तक जरूर देखें।
#farmer #farmergyan #farmonwheels