🔥🔥🔥🛑🛑💪💪👊👊🔥🔥
https://www.youtube.com/playlist?list=PL_7a7oL1-9mn4dcbZRrGbeLNvtP2OwyuB
🙏🙏🙌🙌🙇♂️🙇♂️✝️✝️💪 परमेश्वर के जीवित वचन से शक्तिशाली सामर्थ्य प्रार्थना और अद्भुत वचन और जीवन बदलने वाली जिंदा गवाहीया जो आपकी परिस्थितियों और जिंदगी के हर एक पल से बात करेंगे और आपका जीवन बदल जाएगा | प्रभु के लिए थोड़ा समय निकालने की कोशिश करें | और शेयर सब्सक्राइब करें प्रभु आप सभी को बहुत आशीष देता रहे आमीन 🙏💪✝️✝️🙏🙏🙇♂️🙇♂️🙌🙌😇
For Pray
Rev. Rajesh Girdhar :- 9971559891
Rev Suman Girdhar :- 9871704045
Add:- 133 Avtar Enclave, Metro Pillar No.231, Paschim Vihar New Delhi:- 110063 , Near Paschim Vihar West Metro Station...
12 फिर जब मेमने ने छठी मुहर तोड़ी तो मैंने देखा कि वहाँ एक बड़ा भूचाल आया हुआ है। सूरज ऐसे काला पड़ गया है जैसे किसी शोक मनाते हुए व्यक्ति के वस्त्र होते हैं तथा पूरा चाँद, लहू के जैसा लाल हो गया है। 13 आकाश के तारे धरती पर ऐसे गिर गये थे जैसे किसी तेज आँधी द्वारा झकझोरे जाने पर अंजीर के पेड़ से कच्ची अंजीर गिरती है। 14 आकाश फट पड़ा था और एक पुस्तक के समान सिकुड़ कर लिपट गया था। सभी पर्वत और द्वीप अपने-अपने स्थानों से डिग गये थे।
15 संसार के सम्राट, शासक, सेनानायक, धनी शक्तिशाली और सभी लोग तथा सभी स्वतन्त्र एवम् दास लोगों ने पहाड़ों पर चट्टानों के बीच और गुफाओं में अपने आपको छिपा लिया था। 16 वे पहाड़ों और चट्टानों से कह रहे थे, “हम पर गिर पड़ो और वह जो सिंहासन पर विराजमान है तथा उस मेमने के क्रोध के सामने से हमें छिपा लो। 17 उनके क्रोध का भयंकर दिन आ पहुँचा है। ऐसा कौन है जो इसे झेल सकता है?”
11 परमेश्वर यहोवा की यह वाणी है, देखो, ऐसे दिन आते हैं, जब मैं इस देश में महंगी करूंगा; उस में ने तो अन्न की भूख और न पानी की प्यास होगी, परन्तु यहोवा के वचनों के सुनने ही की भूख प्यास होगी।
आमोस 8:11
12 और लोग यहोवा के वचन की खोज में समुद्र से समुद्र तब और उत्तर से पूरब तक मारे मारे फिरेंगे, परन्तु उसको न पाएंगे॥
आमोस 8:12
13 उस समय सुन्दर कुमारियां और जवान पुरूष दोनों प्यास के मारे मूर्छा खाएंगे।
आमोस 8:13
14 जो लोग सामरिया के पाप मूल देवता की शपथ खाते हैं, और जो कहते हैं कि दान के देवता के जीवन की शपथ, और बेर्शेबा के पन्थ की शपथ, वे सब गिर पड़ेंगे, और फिर न उठेंगे॥
आमोस 8:14
1 मैं ने प्रभु को वेदी के ऊपर खड़ा देखा, और उसने कहा, खम्भे की कंगनियों पर मार जिस से डेवढिय़ां हिलें, और उन को सब लोगों के सिर पर गिरा कर टुकड़े टुकड़े कर; और जो नाश होने से बचें, उन्हें मैं तलवार से घात करूंगा; उन में से एक भी न भाग निकलेगा, और जो अपने को बचाए, वह बचने न पाएगा॥
आमोस 9:1
2 क्योंकि चाहे वे खोद कर अधोलोक में उतर जाएं, तो वहां से मैं हाथ बढ़ा कर उन्हें लाऊंगा; चाहे वे आकाश पर चढ़ जाएं, तो वहां से मैं उन्हें उतार लाऊंगा।
आमोस 9:2
3 चाहे वे कर्म्मेल में छिप जाएं, परन्तु वहां भी मैं उन्हें ढूंढ़-ढूंढकर पकड़ लूंगा, और चाहे वे समुद्र की थाह में मेरी दृष्टि से ओट हों, वहां भी मैं सर्प को उन्हें डसने की आज्ञा दूंगा।
आमोस 9:3
4 और चाहे शत्रु उन्हें हांक कर बंधुआई में ले जाएं, वहां भी मैं आज्ञा देकर तलवार से उन्हें घात कराऊंगा; और मैं उन पर भलाई करने के लिये नहीं, बुराई की करने के लिये दृष्टि करूंगा॥
आमोस 9:4
3 हे पहाड़ों की दरारों में बसने वाले, हे ऊंचे स्थान में रहने वाले, तेरे अभिमान ने तुझे धोखा दिया है; तू मन में कहता है,
ओबद्दाह 1:3
4 कौन मुझे भूमि पर उतार देगा? परन्तु चाहे तू उकाब की नाईं ऊंचा उड़ता हो, वरन तारागण के बीच अपना घोंसला बनाए हो, तौभी मैं तुझे वहां से नीचे गिराऊंगा, यहोवा की यही वाणी है॥
ओबद्दाह 1:4
27 वे काठ से कहते हैं, तू मेरा बाप है, और पत्थर से कहते हैं, तू ने मुझे जन्म दिया है। इस प्रकार उन्होंने मेरी ओर मुंह नहीं पीठ ही फेरी है; परन्तु विपत्ति के समय वे कहते हैं, उठ कर हमें बचा!
यिर्मयाह 2:27
28 परन्तु जो देवता तू ने बना लिए हैं, वे कहां रहे? यदि वे तेरी विपत्ति के समय तुझे बचा सकते हैं तो अभी उठें; क्योंकि हे यहूदा, तेरे नगरों के बराबर तेरे देवता भी बहुत हैं।
यिर्मयाह 2:28
29 तुम क्यों मुझ से वादविवाद करते हो? तुम सभों ने मुझ से बलवा किया है, यहोवा की यही वाणी है।
यिर्मयाह 2:29
14 तब यदि मेरी प्रजा के लोग जो मेरे कहलाते हैं, दीन हो कर प्रार्थना करें और मेरे दर्शन के खोजी हो कर अपनी बुरी चाल से फिरें, तो मैं स्वर्ग में से सुन कर उनका पाप क्षमा करूंगा और उनके देश को ज्यों का त्यों कर दूंगा।
2 इतिहास 7:14
15 अब से जो प्रार्थना इस स्थान में की जाएगी, उस पर मेरी आंखें खुली और मेरे कान लगे रहेंगे।
2 इतिहास 7:15
https://www.facebook.com/groups/2922835007943751/?ref=share
🛑🛑🙏🙏🛐🔥🔥🔥परमेश्वर के वचन सुनने जानने और समझने के लिए इस ग्रुप के सदस्य बने आशीष और उद्धार पाए औरों के लिए भी आशीष और उद्धार का कारण बने। 🛑🛑💯💯🙏🙏🛐🛐🔥🔥
#Inspiration
#FireSermon
#Motivation
#SundayPrayerMeeting
#SundayLiveSermon
#SundayOnlinePrayer
#शक्तिशालीप्रार्थना
#Healing
#परमेश्वरकेवचन
#Revelation
#प्रकाशितवाक्य
#EndDays
#EndTime
#ValentineDay
#Friendship
#Love
#Story
#BrokenHeart
#Romance
copyright and fair use disclaimer
copyright and fair use disclaimer under section 107 of the copyright act 1976 allowance is for fair use for purpose sach as use criticism , news, reporting teaching, scholarship and research;
fair use is a use permitted by copyright statute .
NOTE :- I AM NOT THE ACTUAL OWNER OF THIS Background Music... I Respect of the Owner... To Pray And Contact Us :- 🙏
🔴Rev Rajesh Girdhar :- 9971559891
🔴Rev Suman Girdhar :- 9871704045
🔴Brother Shanky :- 9213762971