राजनीति भी अजब-ग़ज़ब है. कब पानी नाव में आ जाये? और कब नाव पानी पर? यह सब चलता रहता है. मोदी-शाह को फूटी आंख न सुहाने वाले यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्य नाथ का ‘पॉलिटिकल स्टीमर’ राजनीति के समंदर में रफ़्तार पकड़ा हुआ है. स्टीमर की रेस दिल्ली टाइटैनिक को हिलाये हुए है. हिचकोले खाते टाइटैनिक के कप्तान-वाइस कप्तान का यह स्टीमर सहारा बन पायेगा? या ट्यूब फेंककर डूबा देगा? ये और ऐसे सवालों के जवाब तलाशेंगे अपनी डिबेट में…
आज के मेहमान हैं
1. अजय शुक्ला - सीनियर जर्नलिस्ट
2. केपी मलिक - सीनियर जर्नलिस्ट
3. रविन्द्र सिंह श्योराण - सीनियर जर्नलिस्ट
4. सुशील दुबे - सीनियर जर्नलिस्ट