MENU

Fun & Interesting

प्याज की खेती । बिना नर्सरी तैयार किए डाइरेक्ट बीज डालकर करें प्याज की खेती कम लागत में अधिक मुनाफा

Commercial Farming 226,057 3 years ago
Video Not Working? Fix It Now

नमस्कार किसान मित्रों! कैसे हो आप सब? दोस्तों आज के विडियो मे हम प्याज की खेती के बारे में बात करेंगे कि किस तरह से हम बिना नर्सरी या पौध तैयार किये ही प्याज की खेती कर सकते हैं। दोस्तों जब हम नर्सरी तैयार करके प्याज की खेती करते हैं तो उसमें पौध लगाने के लिए मजदूरों की बहुत जरूरत होती है।कई बार तो मजदूर मीलते भी नहीं या फिर ज्यादा मजदूरी देनी होती है जिससे लागत बढ़ जाती है और मुनाफा कम होता है । कभी कभी तो किसानों की लागत भी नहीं निकल पाती हैं और उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।इसलिए ही हम आज किसानों के लिए बिना नर्सरी के सीधे ही बीज डालकर प्याज की उन्नत कृषि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस वीडियो के माध्यम से उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। बिना नर्सरी या पौध के प्रयास लगाने पर मजदूरों की आवश्यकता नहीं होती है जिससे लागत कम हो जाती है और मुनाफा बढ जाता है। दूसरा फायदा ये भी होता है कि फसल जल्दी तैयार हो जाती है जिससे कीमत अच्छी मिलने की संभावना रहती है। तो आज के विडियो मे हम जानेंगे कि किस तरह किसान प्याज की उन्नत खेती करके अच्छी आमदनी कर सके। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो विडियो को लाईक करे, शेयर करे। और खेती किसानी से जुड़ी नई नई जानकारियां प्राप्त करने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और साथ ही घंटि का आइकन भी दबा दें जिससे आगे आने वाले विडियो की सूचना आपको तुरन्त मिल सकें। 👇👇 महत्वपूर्ण लिंक्स 👇👇 https://youtu.be/xnqdqRFO6ss https://youtu.be/dlZLJQakUQ0 https://youtu.be/Ks1LUS-bbWs https://youtu.be/TIRY-u_j19o https://youtu.be/EL5kiuyOBVI https://youtu.be/5AlxkDKrKvs https://youtu.be/ppa-jVZ_SuA https://youtu.be/4kt5uHUdg4s https://youtu.be/s0d-1EEM3OQ Facebook 👇 https://www.facebook.com/subhash.jhajhadiya #Onionfarming #commercialfarming #appleberfarming Join this channel to get access to perks: https://www.youtube.com/channel/UCGiZLS-GDnxHULtP0eNuSIw/join

Comment