मंत्र तंत्र यंत्र चैनल में आप सभी का स्वागत है आज मैं आप सभी के लिए धन धान्य व्यापार लक्ष्मी बढ़ाने का अत्यंत शक्तिशाली शाबर मंत्र लेकर आया हूं
इस मंत्र का प्रभाव इतना है कि आपके भाग्य में लक्ष्मी ना हो तो भी इस मंत्र का नियमित जाप सुनने या करने से
आपका भाग्य बदल जाएगा और आपको लक्ष्मी जी की कृपा निश्चित ही प्राप्त होगी
यह दरिद्रता और गरीबी दूर करने का अत्यंत प्रभावशाली मंत्र है
इस मंत्र को सिद्ध करने के लिए मंत्र की 21 माला का जाप करें और तीन माला का हवन करें तो यह मंत्र सिद्ध हो जाता है
दुकान खोलने के पश्चात माता लक्ष्मी का धूप दीप से पूजन करें ओर इस मंत्र को 21 बार सुने और चमत्कार देखें
या जो भी कार्य आप करते हो करने से पहले ही इसे एक इस बार सुने तो सफलता निश्चित ही प्राप्त होगी
आपकी आमदनी बढ़ जाएगी और आपके सारे कार्य निश्चित ही सफल होने लगेंगे
इस मंत्र को घर या दुकान या मकान कहीं पर भी प्रतिदिन अवश्य सुने
चैनल को सब्सक्राइब करें धन्यवाद
मंत्र:
ऊं सत्त नाम का सभी पसारा,
धरन गगन में जो वर तारा,
मन की जाय जहां लग आखा,
तॅह-तॅह सत्त नाम की राखा,
अन्नपूर्णा पास बैठाली,
थुड़ो गई आई खुशाली,
चिन्तामणी कल्पतरु आये,
कामधेनु को साथ लिवाये,
आया आप कुबेर भण्डारी,
साथ लक्ष्मी आज्ञाकारी,
सतगुरु पूरन किया सवारथ,
बिच आ बैठे पंच पदारथ,
राखा ब्रह्मा विष्णु महेश,
काली भैरव हनू गणेश,
सिद्ध चौरासी अरु नव नाथ,
बावन वीर जती चौसाठ,
धाकन गमन पृथ्वी का बासन,
रहे अम्बोल न डोले आसन,
राखा हुआ आप निरंकार,
थुड़ी भाग गई समुन्दर पार,
अतुत भण्डार,अखुत अपार,
खात खरचत होय न ऊना,
देय देवाये दूना चौना,
गुरु की झोली मेरे हाथ,
गुरु वचनी बंधे पंच तात,
बेअण्ट बेअण्ट भण्डार,
जिनकी पैज रखी करतार,
मंतर पूरना जी का संपूरन भया,
बाबा नानक जी को,
गुरु के चरण कमल को नमस्ते नमस्ते नमस्ते।