मण्डी हिमाचल सरकार प्रशासन पुलिस से प्रार्थना है कि मेरा यह गाना स्पॉन्सर करवा दें,इस गाने का संगीतकार गीतकार गायक गोपाल कपूर है। ताकि मेरा कुछ खर्चा पानी चल पड़े और अगले आंदोलन के लिए कुछ पैसे मिल जाएं। ताकि अगला आंदोलन भी पिछले आंदोलनों की तरह सफलता पूर्वक कर सकूं। सभी बांग्लादेश के हिंदुओं की दुर्दशा पर दहाड़े मारकर रोने वाले संगठनों से भी अनुरोध है कि मेरे इस। गाने का वीडियो बनवाने के लिए कलाकारों को कुछ पैसों का प्रबंध कर दें। जिस प्रकार वे तम्बू टेंट कुर्सी चीफ गेस्ट के लिए शॉल टोपी का खर्च करते हैं।