MENU

Fun & Interesting

पारख-सिद्धांत सबसे महान क्यों? | कबीर साहेब अकाट्या हैं | कबीर दर्शन के आगे सब फेल | संत अमोही साहेब

KHUSHHAL ZINDAGI TV 15,244 1 year ago
Video Not Working? Fix It Now

#yatindrasaheb #khushhalzindagitv 🔥पारख-सिद्धांत सबसे महान क्यों है⁉️ (Why is the principle of connoisseurship the greatest?) कबीर दर्शन के अन्य सामने दर्शन टिकते क्यों नहीं है? संत सम्राट सद्गुरु कबीर साहेब यूं ही संत सम्राट नहीं कहे जाते हैं। उनकी मौलिक रचना 'बीजक' है, जिसको उन्होंने बोला है उनके शिष्यों ने लिखा है। इसके अलावा भी उनकी तमाम वाणियां हैं, जैसे साखीग्रंथ, कबीर ग्रंथावली, कबीर दोहावली, कबीर शब्दावली वगैरा-वगैरा। सद्गुरु कबीर साहेब का मूल सिद्धांत पारख-सिद्धांत कहलाता है।जो जड़ और चेतन के निर्णय पर आधारित है, जहां समस्त ब्राह्मंडीय और शारीरिक/ मानसिक व्यवस्था का अद्भुत खुलासा हुआ है। यह इतना आकाट्य और प्रामाणिक निर्णय है कि इसे कोई झूठला नहीं सकता। देश और दुनिया के बाकी दर्शन, यहां तक कि वेद भी जिन बातों को गूढ़ और रहस्य कहकर नेति-नेति का कर थक गया, उसे सद्गुरु साहब अपनी साधारण बोली और भाषा में ऐसा बताया कि गांव का अनपढ़ गंवार आदमी भी समझ सकता है। यह एक क्रांति है। उनके जैसा परम ज्ञानी संत न कोई है, न होने की दूर-दूर तक संभावना दिखती है। पारख-सिद्धांत को ठीक से समझिए और अपनी मान्यताओं/ धारणाओं को बार-बार सवाल पूछिए कि यह झूठी बातें हम पर क्यों लादी गई हैं, इसकी सच्चाई क्या है? धर्म के नाम पर हर मत, मजहब और परंपरा के लोग इसीलिए सद्गुरु कबीर साहेब को पढ़ते हैं, सुनते हैं और ज्यादा से ज्यादा समझने की कोशिश करते हैं। पूरी वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें।👇 👉

Comment