MENU

Fun & Interesting

भस्त्रिका प्राणायाम और कपालभाति प्राणायाम के लाभ | योग यात्रा Baba Ramdev के साथ

ABPLIVE 611,505 lượt xem 5 years ago
Video Not Working? Fix It Now

दिन भर में थोड़ा सा समय निकाल कर अगर योग किया जाएगा तो बहुत ही बीमारियों को अपने से दूर रखा जा सकता है. योग को मानव जीवन का एक अहम हिस्सा माना गया है, जिसकी मदद से कई सारी बीमारियों को आसानी से काबू किया जा सकता है. आज बाबा रामदेव बता रहे हैं भस्त्रिका प्राणायाम और कपालभाति प्राणायाम के लाभ. भस्त्रिका-प्राणायाम शरीर व मन को तरो-ताजा कर देता है. इसका शरीर पर पुन:नवीनीकरण और पुन: कायाकल्प-प्रद प्रभाव होता है और यह स्मरण शक्ति को सुधारता है. रक्त संचरण तेज हो जाता है.

Comment