पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से धन-धान्य, आरोग्य, अकाल मृत्यु से बचाव और पुत्र प्राप्ति होती है, साथ ही कई जन्मों के पाप नष्ट होते हैं और जीवन सफल, सुखी और समृद्ध बनता है.
मनोकामना पूर्ति:
पार्थिव शिवलिंग की पूजा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिलती है.
पाप क्षय:
इस पूजा से कई जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं और अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है.
सुख-समृद्धि:
पार्थिव शिवलिंग की पूजा से जीवन में सुख, संपत्ति और शांति की प्राप्ति होती है.
शिव कृपा:
पार्थिव शिवलिंग की पूजा से भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होती है.
अखंड शिव भक्ति:
हर दिन पार्थिव पूजन करने से इस लोक और परलोक में भी अखंड शिव भक्ति मिलती है.
परिवार की सुख शांति:
सपरिवार पार्थिव बनाकर शास्त्रवत विधि से पूजन करने से परिवार सुखी रहता है.
सावन में विशेष फलदायी:
सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग की पूजा करना विशेष रूप से फलदायी माना जाता है.
पार्थिव शिवलिंग कैसे बनाएं:
किसी पवित्र नदी या तालाब की मिट्टी लें और उसमें फूल, चंदन, दूध, गाय का गोबर, गुड़, मक्खन, और भस्म मिलाएं. फिर शिव मंत्र बोलते हुए उस मिट्टी से पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह रखकर शिवलिंग बनाएं.
##discovry of dharma☸️