हम नीनवे के लोगों, दाहिनी ओर के चोर और उड़ाऊ पुत्र के पश्चाताप से क्या सीख सकते हैं?
परमेश्वर उन विपत्तियों को नहीं लाए जिन्हें उन्होंने नीनवे पर डालने का फैसला किया था क्योंकि उन्होंने ईमानदारी से पश्चाताप किया था, भले ही उन्होंने अन्य देवताओं का पालन किया था और इस्राएल को पीड़ा दी थी।
जब दाहिनी ओर के चोर और उड़ाऊ पुत्र, जिसने अपने पिता को छोड़ दिया था, पश्चाताप किया, तब उन्हें आशीष मिली।
इन सब के द्वारा, परमेश्वर ने मानव जाति को दिखाया कि जब वे अपने पापों का पश्चाताप करते हैं तो वे विपत्तियों से बच सकते हैं।
चर्च ऑफ गॉड के सदस्य चाहते हैं कि पूरी दुनिया को पूर्ण पश्चाताप के द्वारा बचाया जाए
कठोर और हठीला मन अंतिम न्याय के दिन के लिए परमेश्वर का क्रोध कमा रहा हैं।
चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों को मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर के वचनों के माध्यम से संपूर्ण पश्चाताप का मार्ग पता चला, और वे यह आशा करते हुए कि अन्य लोग भी पश्चाताप के द्वारा बचाए जाएंगे, अब नई वाचा के सुसमाचार का प्रचार कर रहे हैं।
यहेजकेल 18:30
“प्रभु यहोवा की यह वाणी है, हे इस्राएल के घराने, मैं तुम में से हर एक मनुष्य का न्याय उसके चालचलन के अनुसार ही करूँगा। पश्चा्ताप करो और अपने सब अपराधों को छोड़ो, तभी तुम्हारा अधर्म तुम्हारे ठोकर खाने का कारण न होगा।
इस वीडियो का प्रतिलिप्यधिकार चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के पास है। अनधिकृत नकल और वितरण निषिद्ध है।
〖World Mission Society Church of God〗https://watv.org
〖India〗 https://indiawmscog.org/
〖WATV Media Cast〗 https://watvmedia.org/hi