पहला नवरात्रा | माँ शैलपुत्री साधना विधि व नियम
पहला #नवरात्रा | #माँ #शैलपुत्रीसाधना विधि व नियम
चैत्र नवरात्रि के नौ दिनों में पहले नवरात्रि को माँ शैलपुत्री की साधना पर इस वीडियो में विस्तार से भक्त गणों के लिए मंत्रों सहित उचित मार्गदर्शन किया गया हैं |
अलग अलग नवरात्रि तिथियों पर भी माता के स्वरूपों का वर्णन करते हुए विशेष साधना विधान पर नौ दिन तक वीडियो लगातार दिये जाएंगे |
#प्रथमनवरात्रा
शैलपुत्री साधना विधान
-------------------
जगत पूज्ये जगत वन्द्ये सर्व शक्ति स्वरुपिणी ।
सर्वात्मकेशि कौमारी जगन्मातर्नमोस्तुते ।।
.......
ॐ वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्द्वकृत शेखराम् ।
वृषारुढ़ां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम् ॐ नमः ||
पं हरिशंकर उमरावल
की और से आपके ज्योतिष और जीवन से जुड़ने पर आपका हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद !
जय माता जी