कल्कि रूप में मेघनाथ का अवतार आने वाला है । क्या खत्म होगी आधी दुनिया
kalki roop me meghnath ka avtar aane wala hai
kya khatm hogi aadhi duniya
#KalkiAvtarKaiseHoga #KalkiAvtarKiskaHoga #KyaKalkiAvtarAaneWalaHai
____________________________________________
YouTube पर आपके धार्मिक यात्रा चैनल Chitrakoot Namaste में आपका स्वागत है । हम किसी प्रकार की समस्या समाधान का दावा नही करते हैं । हमारा उद्देश्य पुरातन संस्कृति , प्रकृति , जीवन , बोध , आत्मबोध , आंनद , धरती , आकाश , ऋषि मुनि संत तपस्वी साधू सेवा भजन सत्संग के जो भी सूत्र हैं साझा अनुभव से प्राप्त कर धरती लोक के सबसे समझदार मनुष्य जीव होने का सौभाग्य प्राप्त करें । चैनल के माध्यम से दिखाई जाने वाली हमारी धार्मिक यात्रा से जुड़े रहें । Sant Mahatma संत महात्माओं की अमृतवाणी Amratvani को ध्यान पूर्वक पूरा सुने और समझते हुए आत्मसार करने का प्रयास करें । जाने अनजाने आने वाले नकारात्मक , ईर्ष्यालु , दुर्व्यवहार , प्रतिशोध , क्रोध , विचारों को लगातार दूर करने का प्रयास करें । जीवन खुशमय , सुंदर , प्रसन्नता , आदर , सम्मान , प्रेम से भर जाएगा । अंतिम छड़ों में शरीर का अंतिम साथ प्यारी सी मुस्कान के साथ इष्ट देव का ध्यान करते हुए विलीन हो जाये तो हो सबका भला ।
आप सभी को नमस्ते । कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूँ सब अच्छे से होंगे । हमारा लगातार प्रयास है कि हम Gupt Sadhoo Sant Darshan गुप्त संतों तपस्वियों की खोज एवं दर्शन करें उनके श्रीमुख से ईश्वरीय मार्ग दर्शन प्राप्त करें । हमारी Dharmik Yatra धार्मिक यात्रा दुर्लभ रहस्मई अद्भुत साधू संतों की खोजी यात्रा है । घनघोर jangal जंगल हो या ऊंचे Pahad पहाड़ पर्वत parwat Gufa गुफा चित्रकूटधाम Chitrakoot Dham त्रेतायुग से ऋषिमुनियों की शरणस्थली रहा है। अत्रिमुनि दुर्वाशा ऋषि मार्कण्डेय ऋषि जैसे कई पूज्य ऋषि इन्ही वनों पर्वतों में अपनी अद्भुत कठिन Sadhna Tapasya साधना तपस्या करते थे । आपको हमारा यह प्रयास कैसा लगा हमे वीडियो के नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे । आपके सुझाव हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है , कृपया सहयोग एवं प्यार बनाये रखें ।
कहते है कर भला तो हो भला आपको Satsang सत्संग संत महात्मा दिव्य दर्शन सिद्ध स्थान के हमारे वीडियो आपको अच्छा लगे तो उसे अपने परिवार , मित्रों , रिस्तेदार , पड़ोसी और धरती के हर अंतिम मनुष्य के पास साझा जरूर करें ।
धन्यवाद
________________________________________
चित्रकूट नमस्ते के अन्य ज्ञानवर्धक धार्मिक वीडियो