मोदी ने बाबर का नाम मिटा दिया, दर्द से कराह उठी सोनिया, क्रांतिकारी बदलावों से खतरे में कांग्रेस !
#Modi #Sonia #EducationPolicy
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने लिखा है कि हमारे विश्वविद्यालयों में हमने देखा है कि शासन-अनुकूल विचारधारा वाले पृष्ठभूमि के प्रोफेसरों को बड़े पैमाने पर नियुक्त किया गया है, भले ही उनके शिक्षण और विद्वता की गुणवत्ता हास्यास्पद रूप से खराब क्यों न हो. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अपने सिर्फ तीन कोर एजेंडे को लागू करने पर जुटी है. ये एजेंडे हैं केंद्रीकरण व्यावसायीकरण और सांप्रदायिकरण.
अब देश, दुनिया, मनोरंजन, खेल, घुमक्कड़ी और धर्म से जुड़ी सारी जानकारियां मिलेंगी आपको हमारे website https://newsnmf.com पर। अब ख़बरों से 24/7 जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर click करें।
Join Whatsap Channel - https://whatsapp.com/channel/0029VajdZqv9xVJbRYtSFM3C
Mrityunjay Sharma (https://www.instagram.com/mrityunjays7)
Abhishek Pundir
Aditya