कश्मीर का सुगन्ध लिए स्वाद से भरपूर एक भारतीय, "कश्मीरी पुलाव"। एक बार मे मन ना भरे। Kashmiri Pulao
आईये आपका स्वागत है सखी सन्ध्या चैनल में आज हम बनायेंगे, "कश्मीरी पुलाव" तैयार हो जाएं कश्मीरी पुलाव की खुशबू में डूबने के लिए! इस वीडियो में हम शेयर करेंगे अद्भुत कश्मीरी पुलाव की रेसिपी, जो आपके दिल को छू जाएगी और आपकी ज़ुबां का स्वाद बदल देगी! हमारी सरलता से बताए गए स्टेप्स का पालन करें, और तैयार करें इस स्वादिष्ट पुलाव को बतौर मुख्यकोर्स या पार्टी फूड! अपने नज़दीकी लोगों के साथ इस टेस्टी व्यंजन का आनंद लें और उन्हें आपकी कुकिंग कला पर दंग कर दें! आज ही देखिए और अपने कश्मीरी खाने के सफर की शुरुआत करें! हमें लाईक करें सब्सक्राइब करें और कमेंट मे लिखें आपको मेरी रेसिपी कैसी लगी।#KashmiriPulao #Recipe #IndianCuisine 🫕
#Sakhi Sandhya
सामग्री,
2 कप अरवा चावल
10 प्याज
11 टमाटर
2 टी स्पून जीरा
1 साबूत लाल मिर्च
1 तेजपत्ता
1 टेबल स्पून काश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 बड़ी ईलाईची
1 हरी ईलाईची
4-5 लौंग
4-5 काली मिर्च
कबाब चीनी+शाहजीरा+स्टार एनीश+दालचीनी+थोड़ा सा जावित्री+जायफल (घिस कर डालने के लिए)
3 टी स्पून रिफाईंड तेल
3 टी स्पून नमक
रायता के लिए,
2 टेबल स्पून दही
2 आलू
2 प्याज
1 हरी मिर्च
1/2 ईंच अदरक
1/2 टी स्पून काला नमक
2 टी स्पून भूना जीरा पाउडर
1/2 टी स्पून नमक
थोड़ा चिल्ली फ्लैक्स
1/2 टी स्पून चीनी
थोड़ा सा धनीया पत्ती