MENU

Fun & Interesting

उत्तर कोरिया के पास परमाणु हथियार के लिए पैसा कैसे आता है? [North Korea] | DW Documentary हिन्दी

Video Not Working? Fix It Now

उत्तर कोरिया अपने अंतरराष्ट्रीय स्तर के परमाणु हथियार कार्यक्रमों के लिए पैसों का प्रबंध कैसे करता है? जबकि यह देश दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है. जवाब है उत्तर कोरिया का ‘ब्यूरो 39’. सरकारी प्रणाली के अंदर गहराई तक धंसा एक गुप्त संगठन, ब्यूरो 39 जिसका एक मात्र काम है किम जोंग-उन की सत्ता को नकद धन पहुंचाना. डॉलर छापने से लेकर, नशीली दवाओं की तस्करी, हथियारों की तस्करी, इंसानों की तस्करी और बीमा में धोखाधड़ी - उत्तर कोरिया के अनैतिक रूप से पैसा बनाने वालों के लिए कोई सीमा नहीं. यह डॉक्युमेंट्री वर्षों के शोध और खास खुफिया जानकारियों तक पहुँच पर आधारित है. पात्रों ने ब्यूरो 39 के सबसे असाधारण मामलों पर चर्चा की है, और हमें उन अचंभित करने वाली तरकीबों से अवगत कराया जिससे दशकों से उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए अपने परमाणु हथियारों की फंडिंग कर रहा है. #DWDocumentaryहिन्दी #DWहिन्दी #northkorea #nuclearweapons #kimjongun ---------------------------------------------- अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए. विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: https://www.youtube.com/dwhindi और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G

Comment