नई वाचा (सब्त का दिन, फसह) जो चर्च ऑफ गॉड मनाता है Made in God है
नई वाचा वह है जो मानवजाति को, जिसे परमेश्वर ने बनाया है, अधिक मूल्यवान बनाती है।
नई वाचा का सत्य स्वर्गीय खजाना है जिसे देखने के लिए स्वर्ग के स्वर्गदूत भी लालसा करते हैं।
परमेश्वर ने यह सत्य केवल स्वर्ग के लोगों को दिया है जो स्वर्ग के राज्य के वारिस हो सकते हैं।
केवल वे लोग जिन्होंने अनंत जीवन की आशीष प्राप्त की है,
वे ही परमेश्वर के द्वारा बनाए गए सिद्ध प्राणी हो सकते हैं
जिनके पास फसह की रोटी और दाखमधु को खाने और पीने के द्वारा
परमेश्वर का मांस और लहू है, जिन्हें परमेश्वर ने Made in God कहा था,
वे परमेश्वर की संतान बन सकते हैं।
वे सिय्योन में जहां मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर निवास करते हैं,
पापों की क्षमा और अनंत जीवन की आशीष प्राप्त कर सकते हैं।
यिर्मयाह 31:31-33
“फिर यहोवा की यह भी वाणी है, सुन, ऐसे दिन आनेवाले हैं
जब मैं इस्राएल और यहूदा के घरानों से नई वाचा बांधूंगा...
मैं अपनी व्यवस्था उनके मन में समवाऊंगा,
और उसे उनके हृदय पर लिखूंगा;
और मैं उनका परमेश्वर ठहरूंगा,
और वे मेरी प्रजा ठहरेंगे, यहोवा की यह वाणी है।”
यूहन्ना 6:53-54
यीशु ने उनसे कहा... जो मेरा मांस खाता
और मेरा लहू पीता है, अनन्त जीवन उसी का है;
और मैं उसे अंतिम दिन फिर जिला उठाऊंगा।
इस वीडियो का प्रतिलिप्यधिकार चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के पास है। अनधिकृत नकल और वितरण निषिद्ध है।
〖World Mission Society Church of God〗https://watv.org
〖India〗 https://indiawmscog.org/
〖WATV Media Cast〗 https://watvmedia.org/hi