जय जोहार संगवारी हो मेरा नाम है दीपक पटेल हैं मैं बिलासपुर छत्तीसगढ़ से हूं, हम एक न्यू सीरीज स्टार्ट कर रहे हैं जिसमें हम छत्तीसगढ़ के कई अनछुए पहलुओं पर बात करेंगे। यह हमारे पॉडकास्ट का पहला वीडियो है आज के इस वीडियो में हम छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या के बारे में बात करेंगे।
आज के हमारे गेस्ट है शुभ्रांशु चौधरी जी, ये बीबीसी मे लगभग 8 सालों तक दक्षिण एशिया ब्यूरो के टीवी और रेडियो निर्माता थे, फिर 2009 में CGNET SWARA नाम का रेडियो स्टेशन शुरू किया जिसमें गांव में रहने वाले ग्रामीण कॉल करके अपनी समस्या को बताकर, उसका निवारण पा सकते हैं। वर्तमान में "चेकली मांदी" "सुख शांति के लिए बैठक" कर रहें है छत्तीसगढ़ में नक्सली प्रभावित गांव–गांव में जाकर, नक्सली पीड़ितो के बीच किया जा रहा है उनके समस्याओं का निवारण के लिए एक पहल है।
आइये, जानें छत्तीसगढ़ में फैले नक्सलवाद की समस्या को समझें, और जानिए कि यह भारत के लिए क्यों सबसे बड़ा समस्या है। इस वीडियो में नक्सलवाद की विचारधारा, तकनीक और इसके समरीकरण में आने वाले चुनौतियों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। हमारे साथ इस खुलासा करने वाले सफर पर जुड़ें, जहां हम नक्सलवाद के गहरे असर और उसके देश भर में फैलने वाले प्रभाव को समझते हैं।
#naxalism #naxali #cgpodcast #bastar #chhattisgarh #podcast #dk808