MENU

Fun & Interesting

धार जिले की गंगा महादेव की पहाड़ियों में गूंजी मांदल की थाप बांसुरी की धून ,भगोरिए का आगाज

SKP live news 1,123 12 hours ago
Video Not Working? Fix It Now

धार जिले की गंगा महादेव की पहाड़ियों में गूंजी मांदल की थाप बांसुरी की धून आपको बता दे की आज से लोक पर्व भगोरिया का आगाज हो चुका है गंगा महादेव में 60 से अधिक मांदल पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीण उमड़े । मांदल की थाप और बांसुरी की धुन पर थीरके लोग। वही एक दिवसीय मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा महादेव के दर्शन कर भगोरिया पर्व को उत्साह के साथ मनाया । 60 से अधिक मांदल दल ने प्रतुतियां दी । इन दलों में युवक युवती के साथ बच्चे भी जमकर झूमे । अमझेरा पुलिस ने मेले में कमान संभाली । भगोरिया पर्व का उत्साह आदिवासी समाज में शिवरात्रि से देखने को मिलता है और इसकी शुरुआत गंगा महादेव में शिवरात्रि के पर्व से होती है होली तक अलग-अलग अंचलों के गांव में भगोरिया हाट बाजार लगता हे । मांदल दल पहुंचते हैं और प्रस्तुतियां देते हैं ।

Comment