आम्रपाली बौद्ध साहित्य का एक प्रमुख ऐतिहासिक पात्र है जिसे बौद्ध संघ में शामिल होने वाली पहली वेश्या कहा जाता है। आम्रपाली साधारण वेश्या नहीं थी अपितु वैशाली की नगर वधू थी, जिसका वैभव गण प्रमुखों को भी मात देता था। उसकी सुंदरता इतनी विलक्षण थी कि उसपर मगध का सम्राट बिम्बिसार मोहित हो गया और लिच्छवी से युद्ध करने को तत्पर हो गया। आम्रपाली के सूझ बूझ एवं त्याग से वैशली का संकट तो टल गया पर बिम्बिसार के साथ उसका संबंध एक पुत्र के रूप में फलित हुआ। परंतु आम्रपाली के जीवन में सबसे सुखद मोड़ तब आता है जब तथागत बुद्ध उसकी बगिया में पधारते हैं... और फिर कहानी एक रोचक अंत की ओर अग्रसर हो जाती है। प्रस्तुत आम्रपाली की कहानी हिंदी के प्रतिष्ठित लेखक श्री आचार्य चतुर्सेन शास्त्री जी की कहानी आम्बपाली से प्रेरित है।
Historical Story of Amrpali
Kahaniyon ki chaupal
#story #stories #kahani #kahaniya #buddha #historical