बागवानी विशेषज्ञों ने बागवानों को सेब के बगीचों को जड़ सड़न रोग से बचाने की सलाह दी है। बगीचे में जड़ सड़न रोग की रोकथाम करना अति आवश्यक है। इस रोग से पौधे की जड़ें सड़ने लगती हैं। नमी और छायादार बगीचों में यह रोग अधिक तेजी से फैलता है। रोग की चपेट में आने से पौधे का विकास पूरी तरह रुक जाता है।
#idyllicfarming