MENU

Fun & Interesting

महाशिवरात्रि में निकाली गई झांकी को अजगैबीनाथ मंदिर के महंत द्वारा किया गया पुरस्कृत

Video Not Working? Fix It Now

भागलपुर सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को महाशिवरात्रि के दिन निकाली गई झांकी को लेकर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया/इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी के द्वारा किया गया/कार्यक्रम का मंच संचालन रंजीत साह एवं प्रदिप प्यासा ने किया/इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी सह मंदिर के संगरक्षक सुबोध यादव, वार्ड पार्षद पंकज यादव,पुर्व वार्ड पार्षद सह मंदिर के सचिव निरंजन चौधरी, रामायण शरण गुप्ता, दीपांकर प्रसाद,समाजसेवी विकास दास,ललन यादव, शशिभूषण मंडल,अखलेश दास, पप्पू दास, राकेश कुमार, थे/ कार्यक्रम के दौरान अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी एवं मुख्य अतिथि के द्वारा शिव बारात में निकाली गई झांकी को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया /इस शिव बारात में निकाली गई युवा झांकी में प्रथम स्थान गणेश क्लब द्वितीय स्थान पतंजलि योग चौक बाजार समिति तृतीय स्थान अजूबा रक्षासनी, बाल झांकी में प्रथम स्थान रौनक कोचिंग सेंटर महाकुंभ द्वितीय स्थान शिव आर्ट राधा कृष्ण तृतीय स्थान शिव पार्वती विवाह बजरंग दल उमा समिति ,चलंत झांकी में प्रथम स्थान फिटनेस महाकाल द्वितीय स्थान झांसी की रानी तृतीय स्थान वासुदेव कृष्ण को टोकरी में लेकर चलते हुए घोड़ा झांकी में प्रथम स्थान ढोलक यादव द्वितीय स्थान होरिल यादव तृतीय स्थान विक्रम यादव घाट रोड, बैलगाड़ी झांकी में प्रथम स्थान बाटो यादव द्वितीय स्थान बम बम यादव तृतीय स्थान राकेश कुमार यादव, स्वागत करता में प्रथम स्थान अर्जुन शाह बालू घाट द्वितीय स्थान थाना रोड युवा समिति अजगरीनाथ धाम तृतीय स्थान हरिओम फर्नीचर सुल्तानगंज को अजगैबीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी एवं मुख्य अतिथि एवं वार्ड पार्षदों के द्वारा नगद पुरस्कार एवं सिल्ड देकर सम्मानित किया गया/ इस दौरान इत्यादि शिव भक्त एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे

Comment