रोटावेटर के स्पीड गेयर को आपस में बदलने से कितनी स्पीड होगी? @Agritek
नमस्कार दोस्तों बहुत-बहुत आपका स्वागत है। एक बार फिर से हमारे यूट्यूब चैनल एग्रीटेक में जहां पर आज हम आपको दिखाने वाले हैं शक्तिमान रेगुलर लाइट सीरीज।
जायरोवेटर जिसमें हम आपको दिखाएंगे उसमें रिडक्शन गैर जो लगा हुआ है 17 * 18 का तो उसको हम आज आपको 18 * 17 करके दिखाएंगे कि उसमें 18, * 17 से 17 अट्ठारह करके क्या फर्क पड़ता है। कितनी स्पीड बढ़ जाती है। कितना ट्रैक्टर पर लोड बढ़ जाता है। कितनी मिट्टी बारीक करने की क्षमता बढ़ जाती है तो यह सारा आज हम आपको इस वीडियो में दिखाने वाले हैं तो वीडियो को आप अंत तक जरूर देखिएगा तो नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है। एस.के. और आप देख रहे हैं एक यूट्यूब चैनल तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस वीडियो को।
#Rotavator_speed_gears #Agritek #RPM
✅ Rotavator ki speed problem hai to dekho
https://youtu.be/FGrbtDL6OMU
✅ भारत में आखिर मुल्चर फैल क्यों हो रहा है जरूर देखें
https://youtu.be/-J0eN9LIV98
✅ अपने ट्रैक्टर के लिए कौन सा रोटावेटर लें।
https://youtu.be/klTmRB4vViY
✅ विश्व की दो बाहुबली रोटावेटर कम्पनियों की तुलना
https://youtu.be/4cDkPNEbT8Y
तो दोस्तों मौजूदा रोटावेटर जो आप देख रहे हैं, यह शक्तिमान कंपनी का है। यह रेगुलर लाइट सीरीज का है। इसको आप गैरों वेटर भी बोलते हैं। इसमें जो अभी डाला हुआ है वह 17 और 18 का डाला हुआ है। हम इसको करेंगे क्या इसको 18 * 17 कर देंगे यानी 17 वाले की जगह 18 कर देंगे। अट्ठारह वाले की जगह 17 कर देंगे। इससे क्या होगा, पीएम है वह बढ़ जाएगा। मोटर का आरपीएम ने बढ़ जाएगा तो इसकी जो मिट्टी भारी करने की क्षमता है, वह भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। हां, इतना तो बढ़ जाने के बाद ट्रैक्टर पर यार लोड बढ़ाना बहुत ही ज्यादा लोड पड़ता है। वही दिखाने के लिए मैंने इस वीडियो को बनाया है। वीडियो को बनाने के बाद मैंने फिर उसका घर 17 * दिया था तो मैं आप से रिक्वेस्ट करूंगा कि अगर आपका ट्रैक्टर दमदार नहीं है। आप ऐसा मत कीजिएगा।