युवा किसान ने शुरू की लेमनग्रास की खेती || Lemongrass - Cultivation, Benefits
पूरी खबर पढ़ें : https://bit.ly/2N7ZjnX
कृषि से आमदनी बढ़ाने के लिए पारंपरिक खेती से इतर किसान अब नए प्रयोगों की तरफ बढ़ रहा है। इन्हीं में से एक प्रयोग है लेमन ग्रास पौधे की खेती। इस पौधे से निकलने वाले तेल बाजार में बहुत मांग है। तकरीबन हर खुशबू वाले पौधे में इसके तेल का उपयोग किया जाता है तो इस वजह से इससे होने वाला मुनाफा भी ज्यादा है। हम आपको लेमन ग्रास की खेती करने और उससे तेल निकालने की प्रकिया के बारे में बता रहे हैं।
लेमन ग्रास से निकले तेल को कॉस्मेटिक्स, साबून और तेल और दवा बनाने वाली कंपनियां हाथोहाथ ले रही हैं। यही वजह है कि किसानों की इस फसल की ओर रूझान भी बढ़ा है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से 40 किलोमीटर दूर हरौनी में लेमनग्रास की खेती करने वाले समीर चड्ढा बताते हैं कि वह कई एकड़ों में लेमन ग्रास की खेती कर रहे हैं। जिस जगह वह खेती करते हैं वहां पहले केवल गेंहूं धान की पारंपरिक खेती ही होती थी। लेकिन वह आज वहां मेंथा, लेमन ग्रास और गेंदे की खेती कर रहे हैं। इससे आसपास के लोगों को वह रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं।
किसान से संपर्क करें : समीर चड्ढा (9554180717)
लेमन ग्रास की खेती की अधिक जानकारी के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क
केंद्रीय औषध एवं सगंध पौध संस्थान (सीमैप)
फोन नंबर : 0522-2718629, ईमेल: [email protected]
खबरों के लिए देखिये हमारी वेबसाइट : http://www.gaonconnection.com
Like us on Facebook: https://www.facebook.com/GaonConnection/
Follow us on Twitter: https://twitter.com/GaonConnection
Follow us on Instagram: https://bit.ly/2mzwO6d
#LemonGrassCultivation #SuccessfulFarmer #Farmers #Farming