MENU

Fun & Interesting

उत्तराखंड का ऐतिहासिक मनसार मेला || पौड़ी गढ़वाल सितोनस्यू कोट ब्लॉक 2024…😍🙏

Pahadi Nonu 961 4 months ago
Video Not Working? Fix It Now

पौड़ी गढ़वाल के फलस्वाड़ी गांव में मंसार मेला आयोजित किया जाता है. यह मेला दीपावली के 11 दिन बाद द्वादशी तिथि को मनाया जाता है. इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं. इस मेले से जुड़ी कुछ खास बातेंः *इस मेले में ऐतिहासिक लक्ष्मण मंदिर देवल से देव निशान फलस्वाड़ी गांव के लिए जाते हैं। *कोटसाड़ा गांव से ग्रामीण बबले (घास) की रस्सी और दूण-कंडी (मिठाई की टोकरी) लेकर आते हैं। *इसके बाद कोटसाड़ा और देवल के ग्रामीण फलस्वाड़ी गांव में पहुंचकर माता सीता की आराधना करते हैं। Important Note *मैं दीपांशु नेगी अपनी गढ़वाली बोली भाषा के प्रति सभीं को जागरूक करना चाहता हूँ! *साथ ही साथ जो गढ़वाली भाई बंद पलायन के कारण नौकरी की मजबूरी के कारण अपने गाऊँ नहीं आ सके हैं उनको भी मेले के दर्शन कराने की मेरी एक छोटी सी कोशिश हैं… *आपका एक सब्सक्राइब और शेयर मुझे बहुत हिम्मत देगा… जय कंडोलिया ठाकुर

Comment