आदि सतगुरू, सत्संग समारोह - मोहरा राजस्थान, गृहस्थी सतं प्रकाश जी सा द्वारा दिनांक - 3 मार्च 2021
राम सभा का उद्देश्य आदि सत्तगुरु सुखरामजी महाराज के ज्ञान विज्ञान को समझने का प्रयास एवं धारण करना है। आशा है कि आप सभी राम सभा के सदस्य इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सहयोग करेंगे।
आदि सत्तगुरु सुखराम जी महाराज के ज्ञान-विज्ञान के अतिरिक्त कोई भी संदेश यदि प्रेषित करना चाहते हैं तो निजी व्हाट्सएप्प पर प्रेषित करें। इस ज्ञान से संबंधित कोई भी प्रश्न, शंका या संदेश पर टिप्पणी हो तो निजी व्हाट्सएप्प पर प्रेषित करें। वाणीजी के आधार से समझने एवं समझाने का प्रयास किया जाएगा।
।। राम राम सा ।।