कर्मयोगी, ज्ञानयोगी और भक्तियोगी में से कौन बड़ा है और कौनसा मार्ग आपके लिए सही है | Dharmarth
कर्मयोगी, ज्ञानयोगी और भक्तियोगी में से कौन बड़ा है और कौनसा मार्ग आपके लिए सही है | Dharmarth
*कर्मयोग ज्ञानयोग भक्तियोग गीता श्लोक
*श्लोक अर्थ सहित
*योग कितने प्रकार के होते हैं
नमस्कार दर्शकों 🙏
आज की वीडियो में हम आपको एक अहम जानकारी देना चाहते हैं। वह जानकारी है कर्म,ज्ञान और भक्ति के बारे में। श्रीमद् भगवत गीता में भगवान श्री कृष्ण ने यह उपदेश स्पष्ट रूप से दिया है।और बताया है कि कौन सा मार्ग आपके लिए सही रहेगा। वैसे तो तीनों ही मार्गों की अपनी अपनी विशेषताएं हैं। परंतु भगवत प्राप्ति के लिए कौन सा मार्ग आपके श्रेष्ठ रहेगा। यह सब जानकारी आपको इस प्रस्तुति में पता लगेगी। वीडियो को अंत तक देखें और चैनल को सबस्क्राइब अवश्य करें।
🙏 धन्यवाद
#yogi #shrimadbhagvatgeeta #shrikrishna