राणी रूपांदेँ और रावल मल्लीनाथ का इतिहास एपिसोड 01
राजस्थान का, हर वो रंग, जो आप देखना चाहें।
राजस्थान के रंग- रिवायत, धर्म-संस्कृति, शूर वीरों की वीरता और यहां के आर्ट एंड क्राफ्ट को फिर से नये अंदाज में खोजने के इरादे से हमने री-डिस्कवर राजस्थान की शुरूआत की। दुनियां में अभी भी राजस्थान के पधारों म्हारे देश और पधारे मेहमानों को न जाने क्या दिख जाए कि परम्परा में हर उस रंग को तफसील से दिखाना है ताकि दुनियां राजस्थान को उसके मूल रंग में जान सकें।
आज हम आपको सरहदी राजस्थान के संत शिरोमणी राणी रूपांदे और रावल मल्ल्लीनाथ के इतिहास के साथ-साथ उनकी शक्ति, भक्ति और सामाजिक समरसता की उस रिवायत से रू-ब-रू करवाएंगे जिसकी शुरुआत आज से 700 वर्ष पूर्व हुई।
सोशल मीडिया में हमें सबस्क्राइब किजिए :-
https://www.facebook.com/DesertTimesNews/
https://www.youtube.com/channel/UCl8fpownjlV8f3YfLoVE3nw
whatsapp 8107585991