बघेल खंडी राई,झल्ला महाराज महादेवा की गजब कीढोलक 👉नित्यानंद द्विवेदी & प्रद्युमन पांडेय जबरजस्त गायकी👌💯 👌💯🙏 जय श्री राम 🙏
बंशी बन न बाजी ,बंशी बन न बाजी ।
हम जानी आवन मां ।।
मोहन जात के अहीर मोहन जात के अहीर।
बंशी बजा के मन मोह लियो ।।
रेशम जैसी डोर रेशम जैसी डोर ।
यारी हमारी तुम्हारी।।
गायक 👉 नित्यानंद द्विवेदी जी कांसा,
प्रद्युम्न पाण्डेय,
केशव रिछहरी,
ढोलक,👉 झल्ला महाराज महादेवा जी ,
मानस, रामायण, भजन,शादी , तिलकोत्सव, जन्मोत्सव,आदि कार्यक्रमों में प्रोग्राम करवाने के लिए संपर्क करे । मोबाइल नंबर 🤙9981304781
सभी दोस्तों भाइयों और बहनों से मेरा निवेदन है कि चैनल में जो भी नए है चैनल को सब्सक्राइब करे ,लाइक करे , कमेंट करे शेयर करे ,और मेरा सहयोग करे 🙏🙏🙏
आप लोगों को बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि मेरा चैनल आपके आशीर्वाद से मोनोटाइज हो गया है।आशा करता हु ऐसे ही आप लोगों का प्यार मिलता रहेगा।।
धन्यवाद 🙏🙏🙏🙏🙏
प्रद्युम्न पांडेय 🤙9981304781