MENU

Fun & Interesting

बेनीवाल भी बोले इंदिरा को कांग्रेस की दादी, बीजेपी ने कहा, कांग्रेस को बुरा क्यों लगा?

Rajasthan Tak 27,197 7 hours ago
Video Not Working? Fix It Now

झगड़े की वजह कांग्रेस-बीजेपी की इनसाइड स्टोरी ! बीजेपी का कांग्रेस प्रेम! बेनीवाल की कमी खल रही ! राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के व्यवहार के चलते स्पीकर वासुदेव देवनानी मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान बोलते हुए कई बार भावुक नजर आए. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि राजस्थान विधानसभा की लंबी और मर्यादापूर्ण परंपरा रही है. यहां कई बार गतिरोध हुआ है, विपक्ष ने धरने भी दिए हैं, लेकिन सदन के स्थगित होने के बाद डोटासरा ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वह असहनीय है. इस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा की सदस्यता रद्द की जाए. वहीं, गंगानगर से विधायक जगदीप बियानी ने कहा कि आज सदन में संविधान रोया है. ऐसे व्यक्ति को विधायक पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। #rajasthanlatestnews #rajasthanpoliticalnews #rajasthanviralnews #hanumanbeniwal राजस्थान की हर खबर देखें: https://www.rajasthantak.com/ -------- About the Channel: Rajasthan Tak is a platform for the people to raise voice on issues they feel strongly about and it is a medium which will not just provide news and analysis but will also showcase the cultural heritage of the Royal Rajasthan Follow us on: Website: https://www.mobiletak.in/rajasthantak Facebook: https://www.facebook.com/rajasthantakofficial/ Twitter: https://twitter.com/Rajasthan_Tak

Comment