बडे़ से बडा़ अभिचार नष्ट करने में समर्थ।शत्रु का समूल नाश करने वाला। #diwali2024 #blackmagic
#काली #कवच #diwali2024 #kalipuja2024
#काली_जगंमंगलकवच #tantra #blackmagic
**7:02 पर विडियो में पूर्व तथा उत्तर दिशा कहना था। दक्षिण दिशा की ओर मुख ना करें। पूर्व या उत्तर रखें।
इस कवच को सिद्ध करके प्रयोग करने से बड़ा से बड़ा अभिचार भगवती काली के योगिनियों द्वारा नष्ट कर दिया जाता है। अभिचार या अन्य तंत्र बाधा से संतान ना जन्म ले रहा हो अथव किसी स्त्री को गर्भ ठहरता ही ना हो जबकी वह चिकित्सा की दृष्टि से स्वस्थ हों तब ऐसी परिस्थिति में इस कवच के प्रयोग विधान से तथा पाठ इत्यादि से अथवा अनुष्ठान से वह स्त्री गर्भ धारण कर सकती हैं।
शत्रु के षड्यंत्र में या झुठा राजभय यानी मुकदमा इत्यादि हो तब मां काली का तंत्रोक्त पंचतायन मंडल बनाकर इसका अनुष्ठान करने से व्यक्ति इन सबसे मुक्त हो जाता है।
🔯त्रैलोक्य को भी वशीकृत करने में सक्षम है इस कवच का साधक अतः आकर्षण में वृद्धि होता है। आकर्षण वह मनुष्य का कर पायेगा या देव योनियों का यह उसके सोच बुद्धि और मानसिक अवस्था पर निर्भर करता है।
इसलिए इस कवच के साधक को निर्मल हृदय एवं पवित्र विचारों वाला होना चाहिए।
इस कवच में अनेक बीजाक्षर हैं अतः यह कवच अत्यंत उग्र और त्वरित प्रभाव देने वाला है। इसलिए उपरोक्त विडियो में बताये गये विधान नियम और आवश्यकता को सुन कर समझ कर ही प्रयोग करें। अन्यथा हानि की संभावना रहती है।
जगन्मंगल काली कवच का PDF डाउनलोड करें
https://drive.google.com/file/d/1NL6SFW-i8rEDFLhRuYJM9nmiLNcxCGKJ/view?usp=drivesdk
इसके हवन विधान में काली शतनाम अथवा ककारादि शतनामावली का उपयोग करना चाहिए।
काली शतनामावली PDF डाउनलोड करें - https://drive.google.com/file/d/1NLCXkfZic1jjtqYa9Fsqwx5xp7az011a/view?usp=drivesdk
साधिकाओं के लिये यह ध्यान देने योग्य बात है की आप आरंभिक हवन घी से ना करें।
साधिकायें आरंभिक आहूति निम्न सामग्रियों से दें।
आप घी से आहुति ना दें। आरंभिक आहुति के लिये आप यह सामग्री बना लें
1 किलो काला तिल
1/2 किलो जौ
250 ग्रा चावल
इसमें 100 ग्रा मधु और केवल 50 ग्रा घी मिलाकर मिश्रण बनाकर एक डब्बा में रख लें। और इससे आरंभिक आहुति दिया करें।
हवन का आरंभ कैसे करना है और किन मंत्रों से आहुतियां डालनी है उसके हेतु यहां देखें।
https://youtu.be/FVcskPf-Vso
मुख्य आहुति यानी काली जी के 108 नामों से देने के लिये उपरोक्त सामग्री में जिससे आरंभिक आहुति देनी है उसमें 250 ग्राम काला मिर्च मिला लिजिये। और आहुति दीजिये।
🕉️दीपावली में सिद्ध करें रक्षण और शत्रु नाश हेतु काली खड्ग
https://youtu.be/rxCoAHucfhM
🕉️कुलदेवी आवाहन मंत्र
https://youtu.be/1NDj0j8EmJk
अगर आपको शाबर मंत्र से संबंधित विषयों में रूचि है तो देखें हमारा विशेष चैनल जो शाबर विद्या से संबंधित है
https://www.youtube.in/c/सिद्धशाबरीविद्या
विभिन्न तंत्र विषयों को पढें हमारे website पर
https://www.grihasthtantra.com
हमसे #जुडे़ं
🚩टेलिग्राम ग्रुप - https://t.me/grihasthtantra
🚩 गृहस्थ तंत्र के फेसबुक पेज से जुड़ें -https://www.facebook.com/grihasthtantra/
🌹 सिद्ध शाबरी विद्या फेसबुक पेज से जुड़ें
https://www.facebook.com/siddhashabrividya/
🚩इंस्टाग्राम - https://www.instagram.in/sewasesamadhan/
🚩ट्वीटर - https://www.twitter.in/grihasthtantra/
Follow us on Koo- https://www.kooapp.com/profile/grihasth_tantra
🚩कॉल पर बात करने के लिये google play store से Download करें call me 4 ऐप और सर्च करें sewa@cm4