MENU

Fun & Interesting

बड़े ही अनोखे है ये पेड़ पौधे !

Video Not Working? Fix It Now

इस बात पर शायद आपको यकीन ना आये किन्तु वाकिंग पाम ट्री एक ऐसा पेड़ है, जो सच में चल सकता है, अमेरिका में पाया जाने वाला ये पेड़ बहुत अधिक तो नहीं बल्कि साल भर करीब बीस मीटर की यात्रा चलते हुए पूरी कर लेता है, असल में वाकिंग पाम ट्री घने जंगलो में उगता है, -जहाँ अधिक पेड़ पौधे होने के कारण इन्हें सूर्य की पर्याप्त रौशनी नहीं मिल पाती, और ये पेड़ उसी रौशनी को हासिल करने के लिए चलते हुए अन्य पेड़ो से दूर होता रहता है, अब सवाल ये उठता है, के आखिर वाकिंग पाम ट्री चलता कैसे है, दरअसल इस पेड़ की जड़े जमीन में पूरी तरह से धंसी हुई नहीं होती, जिस कारण इसे देखकर ऐसा लगता है, मानो कोई उलटी झाड़ू रखी हो, वाकिंग पाम ट्री हर साल नई जड़े निर्मित करता है, जिन्हें ये भूमि पर नये स्थान पर धंसा देता है, वहीँ ये पेड़ अपनी पुरानी जड़ो को छोड़ता रहता है, और इसी अनोखे ढंग से ये पेड़ हर रोज थोड़ा थोडा करके अपने स्थान से खिसकता रहता है

Comment