उत्तर प्रदेश के गौंडा जिले के ग्राम रायपुर के रहने वाले प्रगतिशील किसान शिव कुमार मौर्या जी ने वैसे तो पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है, मगर आज वो अपने करीब 4 एकड़ खेतों में परवल, पपीता, जैसी कई सब्जियों व फलों की बागवानी कर रहे हैं। साथ ही मैडिसिनल प्लांट्स की खेती कर उनकी प्रोसेसिंग भी करते हैं जिसके परिणामस्वरूप उन्हें सालाना लाखों रूपयों का मुनाफा मिल रहा है।
Shiv Kumar Maurya - 9554902715