चर्चित गाँव खुईयाला कोट, जैसलमेर माहेश्वरी
गाँव मे माहेश्वरी महाजन (नाहर) जाति द्वारा जनहितकारी निर्माण तालाब (बोनियो की नाडी) कई कुँओं की संख्या किला व खड़ीन जिसमे किसी समय 1 लाख की हल्दी की पैदावार की दन्तकथा अचरज करवाती अपने आप मे खुईयाला एक महत्वपूर्ण गाँव की कहानी बयां कर रही है प्रत्येक नजरिए से यह ग्राम उत्तम हैं यहाँ तक कि सीमान्त सुरक्षा के लिहाज़ से भी । हम आपके लिये एक प्रयास दर्शनार्थ झलक पेश कर रहे है। ॐ #voiceofjaisalmer