राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित ढोल दमाऊ एकल वादन के महारथी गुरुजी उत्तम दास जी के साथ सुनहरे पल🎶❤️
उत्तम दास जी को सन 1982 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है तथा सन 2000 में उत्तराखंड रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है उत्तम दास जी 50 वर्षों से ढोल सागर के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं तथा ढोल दमो कल वादन में महारत है।