आकड़ा पौधे की जड़ कान में बता देती है किसी का भी l वर्त, भूत और भविष्य का ज्ञान
आकड़ा पौधे की जड़ कान में बता देती है किसी का भी l वर्त, भूत और भविष्य का ज्ञान
प्रिय भक्त जनों यह साधना एकदम सरल है यह साधना में हवन तब जप की कोई आवश्यकता नहीं होती है अतः इस साधना को आम इंसान कर सकता है लेकिन रक्षा कवच मजबूत होना चाहिए वरना साधना काल में किसी प्रकार की समस्या आ सकती है
मंत्र इस प्रकार है.......
काला कलवा मसान वाला
मैं बुलाऊं तूं बेगो आ
मांस मछली को छोड़कर आ
घर परिवार बच्चा तो आ
शब्द सांचा राम दुहाई
मेरा काम कर। नहीं तो घोर नरक में पड़
अलख निरंजन रक्ष रक्ष रक्ष
इस साधना को करने वाला कभी भी भूल कर मांस मदिरा का सेवन न करें क्योंकि इस साधना को शुद्ध और सात्विक भाव का विधान बताया है
मांस मदिरा सेवन करने वाला व्यक्ति इसी साधना को दूसरे तरीके से करें अगले वीडियो यह साधना बता दूंगा
समाज कल्याण की भावना से मैंने कई वीडियो अपलोड किए हैं जेसे....
1. किसी का भी बता दो भूत भविष्य वर्तमान का ज्ञान
2 हनुमान साधना
3 कर्ण पिशाचिनी साधना
कर्ण मातंगी साधना
4. मृत आत्मा की सिद्धि
5. परी साधना
6. जिंद बाबा साधना
7. सरल साधना
8 हनुमान साधना
9 माइंड रीडिंग
अपनी इच्छा अनुसार कोई भी साधना कर सकते हो वीडियो में दी गई कोई जानकारी अगर आपको समझ में नहीं आए तो मेरे से बात करके सलाह ले सकते हो कई वीडियो में मैंने नंबर दे रखे हैं
चैनल को सब्सक्राइब करें..
आपका एक सब्सक्राइब मेरे बुढ़ापे का सहारा बन सकता है मैं आप सभी भक्तों को अपना सब कुछ मानता हूं मेरी भक्ति में कोई खोट कपट नहीं है... जय सियाराम..