#kumbh
#mahakumbh2025
#mahakumbhmela2025
#mahakumbhprayagraj2025
#kumbhmela2025prayagraj
Aghori Nagas who have attained Siddhi from the caves of Girnar come to Kumbh, fly in the air, appear anywhere.
कुंभ में गिरनार की गुफा से आए सिद्धि प्राप्त अघोरी नागा, उड़ते है हवा में, कहीं भी हो जाते है प्रकट
#dharmik
#dharmikyata
#dharmsansad
#sant
#santmahima
#vrindavan
नमस्कार दोस्तों 🙏🏻,
जय श्री राधे कृष्ण , जय श्री राम । भारत भूमि आदिकाल से दिव्य संत, महात्मा, तीर्थंकर, अवतारों की भूमि रही है । हमारे भारत भूमि में आज भी ऐसे सच्चे दिव्य संत महात्मा है जो मनुष्य जीवन के उच्चतम स्तर को पा चुके है । जिन्हे परम तत्व, परम सत्य का बोध हो चुका है ! जो मनुष्य जीवन के प्रपंचों , आडंबरों , टेंसन डिप्रेशन से ऊपर उठ चुके है ! वैसे दिव्य और समरसता प्राप्त कर चुके संत महात्मा के दर्शन और उनके आशीर्वचन के लिए ये चैनल बनाया गया है ।
कहा गया है - “ ना जाने किस भेष में नारायण मिल जाए “ तो उद्देश्य तो यही है “ ना जाने किस भेष में , किस रूप में दिव्य संत , महात्मा मिल जाए …!” और कल्याण हो जाए ।
हमारे साथ इस यात्रा में जुड़िए और दर्शन कीजिए संत महात्मा गुरुजन का । उनकी दिव्य वाणी और आशीर्वचन सुनिए और आप कमेंट में बताइए आपको किसकी वाणी से लाभ हुआ ।
चैनल का मुख्य उद्देश्य - पवित्र भारत भूमि का भ्रमण करते हुए संत महात्मा गुरुजनों का दर्शन और उनके आशीर्वचन सुनना । कोई ऐसा सानिध्य मिल जाए , आशीर्वचन मिल जाए कि उस परमात्मा से योग हो जाए । उस परमात्मा का अनुभव हो जाए …..।
🙏🏻