एंपायर के पिछले एपिसोड में आप लोगों ने रानी कर्णावती के साहस से लेकर, कुमाऊँ के चाणक्य हर्ष देव जोशी की कूटनीति तक की कहानियाँ सुनी.
लेकिन आज के इस एपिसोड में हम आपको किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि एक महल की कहानी सुनाने वाले हैं. एक ऐसे महल की कहानी जिसकी नींव एक राजा की ज़िद के चलते पड़ी और वो महल जब बन कर खड़ा हुआ तो रियासत को एक नई राजधानी मिली. ऐसी राजधानी जिसने उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर में तब्दील होने के ख़्वाब देखे थे लेकिन जिसकी नियति में आगे चलकर उत्तराखंड का कालापानी कहलाना लिखा था.
ये कहानी है एक ऐसे महल की जहां से न सिर्फ़ पंवार वंशीय राजाओं ने शासन किया, बल्कि कई सालों तक अंग्रेज़ अधिकारियों ने भी जिसकी शान-ओ-शौक़त में रहकर रियासत पर हुकूमत चलाई.
Script: Manmeet
Production: Kaustubh Badoni
Illustration: Rohit Jugran
Anchor: Pragati
#uttarakhand #pratapnagar #uttarkhandhistory #tehri
बारामासा को फ़ॉलो करें:
Facebook: https://www.facebook.com/baramasa.in
Instagram: https://www.instagram.com/baramasa.in/
Twitter: https://twitter.com/baramasa_in