कोंडागांव जिला फरसगांव थाना का मामला अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते उत्तरप्रदेश के 02 व्यक्तियों को फरसगांव पुलिस ने किया ट्रक सहित गिरफ्तार, ट्रक की कीमत 7 लाख रूपए लगभग। कुल गांजा एक क्विंटल दस किलो जप्त, कीमत ग्यारह लाख रूपए। मुख्य आरोपी फरसगांव निवासी जिम संचालक सुब्रत रॉय उर्फ सुब्बो फरार ।