ओम शांति ! तीव्र पुरुषार्थ के लिए खुश ख़बर!!
विश्व पिता शिव बाबा की जयंती सो हम बच्चों की जयंती आ रही है!! इस निम्मित, अमृतवेला पूरा फरवरी मास 2025, 3.00 AM शिव जयंती निम्मित हमारे स्व पुरुषार्थ के लिए तथा अन्य आत्माओं के आव्हान के लिए स्पेशल ऑनलाइन अमृत वेला “प्रभु मिलन तपस्या योग” रहेगा। आप सभी इस डबल भाग्य का लाभ अवश्य लेना जी |