मैराथन क्लास- आचार्य रामचंद्र शुक्ल की इतिहास दृष्टि | कालविभाजन : प्रकरण : प्रवृत्तिगत | एक लेक्चर
UGC NET, UP TGT PGT, DSSSB, UPHESC, UPGIC, UPGDC, KVS आदि परीक्षाओं के लिए।
मैंने यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर पढ़ाने की शुरुआत आचार्य रामचंद्र शुक्ल से की थी और मैराथन की शुरुआत भी उन्हीं से कर रहा हूँ। इसका मूल्यांकन आप सभी सुधी दर्शकों के हाथ में है।
मेरी कोशिश है कि आचार्य रामचंद्र शुक्ल के हिंदी साहित्य का इतिहास का अध्ययन करते हुए किन बिंदुओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से ध्यान में रखा जाय।
ये लेक्चर कोरोनाकाल और यूट्यूब पर मेरे प्रारम्भिक समय के हैं।उस समय मुझे एडिटिंग आदि की जानकारी नहीं थी। फिर भी शुक्ल के इतिहास दृष्टिकोण को समझाने का सच्चा प्रयास किया हूँ। यह वीडियो जैसे शूट की गई उसी प्रकार अपलोड भी हो गयी है।
आप सभी के स्नेह और प्यार की जरूरत है। आप सभी से निवेदन है कि अपने परिचितों तक इस चैनेल को प्रसारित करें। किसी भी पॉइंट पर निसंदेह कमेंट करें।...धन्यवाद।
UGCNTANET#UPTGTPGThindi