10 साल की सरकारी नौकरी, साहब ने लूट लिया विभाग, अकूत संपत्ति बनाई, 5 घर, 5 गाड़ियां, और क्या-क्या ?
जिस आदमी को अभी आप देख रहे हैं वो एक सरकारी अधिकारी है.. और ये जनाब बहुत कांडी हैं। XEN यानि एक्जिक्युटिव इंजीनियर बनकर वैसे तो ये बहुत रौब झाड़ते हैं.. नौकरी का, पैसे का, पावर का.. रुतबा दिखाते हैं ऑडी, एनडीवर और रॉलय इनफील्ड में.. लेकिन ये जनाब जब धराए तो सारा का सारा रुतबा इनके चेहरे से निकल गया, जो आपको साफ-साफ दिख भी रहा होगा। और इनके धराने से न सिर्फ ये खुद हिले हैं बल्कि राजस्थान में भी हड़कंप मच गया है, और मचे भी क्यों ना.. जब एक सरकारी अधिकारी अपनी आय से 200 प्रर्सेंट ज्यादा कमाई कर ले, जब एक सरकारी अधिकारी 1 के जगह 5-5 लग्ज़री गाड़ियों में चले.. और जब एक सरकारी अधिकारी एक के जगह 5-5 आलीशान ठिकानों में रहे, तो पब्लिक कम से कम सवाल तो पूछ ही सकती है।
सवाल ये कि आखिर कितने की कमाई, कितने का घोटाला और क्या-क्या किया। लेकिन अगर सवाल पूछा है तो जवाब सुनने में वक्त भी लगेगा, क्योंकि साहब के पास माल इतना है कि आप सुनते-सुनते थक जाएंगे.तो सुनिए.. जयपुर के दूदू में तैनात ये साहब PWD के XEN हरिप्रसाद मीणा हैं.. इनके खिलाफ लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे.. इतने आरोप की शिकायत एसीबी यानि एन्टी करपशन ब्युरो तक भी पहुंच गई.. इधर मीणा साहब दबा के माल बना रहे थे उधर एसीबी जांच शुरू करती है। हरिप्रसाद को पकड़ने के लिए ऑपरेशन ऑडी बनाया जाता है, और अब जांच के बाद अब कह सकते हैं कि साहब पर लगे तमाम आरोप सही लगते हैं। PWD में XEN हरिप्रसाद मीणा ने अपनी आय से 200 गुना ज्यादा पैसा कमाया है। और एसईन रहते हुए करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है।
महज़ 10 साल की नौकरी में 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई और 6 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मलि चुकी है.. हालांकि और क्या-क्या मिलने वाला है ये जानकर आप दंग रह जाएंगे। जयपुर में XEN हरिप्रसाद मीणा के कई लग्ज़री फ्लैट्स हैं.. इनकी खोज में जब एसीबी पहुंचती है तो उन्हें कुछ नहीं मिलता, जयपुर के एक लग्ज़री अपार्टमेंट में हरिप्रसाद का फ्लैट तो मिला लेकिन वहां उनका कोई सामान नहीं था.. और होगा भी कैसे क्योंकि हरिप्रसाद के पास इतना पैसा है.. इतनी संपत्ति है.. और इतने घर हैं कि ये जनाब एक घर में नहीं रहते.. बल्कि जब जहां मन करता है वहीं रहते हैं।किसी घर में परिवार रहता है.. किसी में वो खुद रहते हैं तो कहीं-कहीं सिर्फ पार्टियां चलती हैं.. दौसा और दूदू के ये घर इसी काम के लिए हैं और हरिप्रसाद ने इन्हें अपना फार्महाउस बना रखा है। XEN साहब PWD में अपनी मेहनत की कमाई को कुछ इस तरह खर्च करते हैं.. जाहिर है 2 नंबर के काम में भी तनाव कम नहीं होता। एसीबी की एक टीम जब दौसा में इनके फार्महाउस पर पहुंची तो यहां एक ऑडी लगी थी.. कीमत तकरीबन 1 करोड़। और ये तो सिर्फ एक गाड़ी है, मालूम होता है कि एक और ऑडी सर्विस सेंटर में खड़ी है.. साहब खुद एनडीवर से निकले हैं.. एक रॉयल इनफील्ड बाइक मिली है और कई लग्ज़री गाड़ियां जयपुर और दूदू में इनके आवासों पर खड़ी हैं, और इतना तो सिर्फ मालूम हुआ है।
अब ये तो हो गई कमाई और संपत्ति की बात, XEN हरिप्रसाद को विदेश घूमने का भी खूब शौक है.. साहब टाइम टू टाइम विदेश यात्रा करते रहते हैं.. इसका भी अब तक 50 लाख का बिल मिल चुका है, साथ ही मिले हैं कई देशों के लाखों के नोट। सिर्फ जयपुर में जितने इनके फ्लैट और संपत्ति है उसकी कीमत ही 3 करोड़ से ऊपर है। तो दूदू, जहां ये पोस्टेड हैं, जहां सारी काली कमाई हुई है और दौसा जहां इनका फार्महाउस है.. जहां ये दोस्तों के साथ अय्याशी करते हैं वहां की कीमत का अंदाज़ा आप लगाते रहिए। और सोचते रहिए जब 10 साल में ये हरिप्रसाद इतना बड़ा खेल कर गए तो राजस्थान में ऐसे-ऐसे और कितने खिलाड़ी होंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=8zc0xFwgGiQ&t=15s
Watch more from CRIME SCENE - https://www.youtube.com/playlist?list=PLZuHKgC4Hm89YSiJRYxJDjOzSiUrwONrb
#crime #jaipur #jaipurcrimenews #jaipurcrime #rajasthancrime #rajasthanlatestnews #RajasthanPoliticalNews #RajasthanViralNews #RajasthanLiveNews #rajasthantak #viralvideo #crimeinvestigation #crimestory #crimescene #crimescenerajasthantak #rajsathantakcrimescene
राजस्थान की हर खबर देखें: https://www.rajasthantak.com/
--------
About the Channel:
Rajasthan Tak is a platform for the people to raise voice on issues they feel strongly about and it is a medium which will not just provide news and analysis but will also showcase the cultural heritage of the Royal Rajasthan
Follow us on:
Website: https://www.mobiletak.in/rajasthantak
Facebook: https://www.facebook.com/rajasthantakofficial/
Twitter: https://twitter.com/Rajasthan_Tak