शादी से पहले इन 10 चीजों का ख्याल जरूर रखें (नही तो पछताना पडेगा) अतुल सुभाष case से सबक ॥
आज जमाना पहले जैसा बिल्कुल नहीं रहा है
सारे हालात बदल चुके हैं
जिस तरह से पुराने जमाने में विवाह हुआ करते थे अगर इस तरीके से आप विवाह कर लेंगे तो कई प्रकार के धोखे खाएंगे
आज के जमाने में शादी से पहले आदमी को चार आंख से चीजों को देखने की आवश्यकता है
बहुत सारी चीजें ऐसी हैं जिनको हम नजरअंदाज करते हैं
हमने यहां पर उन्हीं चीजों के बारे में बताने का प्रयास किया है...
जिनकी तरफ लोग ध्यान नहीं देते और विवाह जैसा फैसला बहुत ना समझी से कर लेते हैं
अतुल सुभाष के केस से भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है
जो हुआ बहुत बुरा हुआ
लेकिन अब उसको देखकर के यदि हम सावधान नहीं होंगे यह हमारी बहुत बड़ी गलती साबित होगी
अतुल सुभाष ने ऑनलाइन शादी की थी
और ऑनलाइन शादियों का बहुत बड़ा व्यापार देश के अंदर चल रहा है
जहां पर विवाह के बाद में मेडिएटर की ना कोई जिम्मेदारी रहती और ना ही कुछ सामाजिक दबाव रहता
इसलिए इन सारी चीजों से भी सावधान रहने की आवश्यकता है
सामाज हित में हमने यह जानकारी प्रस्तुत की है और आशा है कि इससे समाज के लोग लाभ उठाएंगे
महंत आनंद स्वामी
कृष्ण मंदिर गीता धाम