तुलसी के विषय मे महत्त्वपूर्ण बातें तुलसी को पूजनीय, पवित्र और देवी का स्वरूप बताया गया है। यदि ये 10 बातें ध्यान रखी जाती हैं तो सभी देवी-देवताओं की विशेष कृपा हमारे घर पर बनी रहती है।
तुलसी के पत्ते चबाना नहीं चाहिए,
शिवलिंग पर तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए,
एकादशी, रविवार और सूर्य या चंद्र ग्रहण समय। इन दिनों में और रात के समय तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए।
प्रतिदिन करें तुलसी का पूजन करना चाहिए।
तुलसी से दूर होते हैं वास्तु दोष घर-आंगन में तुलसी होने से कई प्रकार के वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते हैं।
तुलसी घर में हो तो नहीं लगती है बुरी नजर,
तुलसी का सूखा पौधा नहीं रखना चाहिए,
तुलसी है औषधि
कृष्णसेवा के प्रत्येक भोग में तुलसी दल रखकर अर्पण करना चाहिये
जय श्री राम जी
#प्रेरणादायक
#प्रेरणा
#प्रेरकवीडियो
#प्रेरककथाएं
#प्रेरणात्मक
#प्रेरणादायक_विचार
#प्रेरक_प्रसंग
#प्रेरणादायीविचार