यह मैराथन क्लास UP TGT PGT हिंदी के पाठ्यक्रमानुसार है जिसमें रस अवयव, अलंकार, काव्यदोष, काव्यगुण, छंद और शब्द-शक्तियों पर विचार किया गया है। इसके अलावा रस-निष्पत्ति और साधारणीकरण जैसे महत्वपूर्ण तथ्यों पर भी प्रकाश डाला गया है। इस लेक्चर की खास विशेषता यह है कि यह खुद एक पूर्ववर्ती परीक्षार्थी के द्वारा बनाया गया है।इसमें न केवल पाठ्यक्रमानुसार टॉपिक्स पर चर्चा है, बल्कि परीक्षा के अनुभवों का भी जिक्र है। परीक्षार्थियों के अमूल्य समय की कीमत को ध्यान में रखते हुए 'टू द पॉइंट' ही बात की गई है। 4 घण्टे का लेक्चर 40 अंकों से अधिक का लाभ दे सकता है। इस लेक्चर को समय निकालकर और मन बनाकर आत्मीयता व विश्वास से अपने नोट बुक के साथ देखिये। इसमें जितना डूबेंगे उतना ही निखरेंगे।…इस चैनल का यही विश्वास है कि आप की सफलता में थोड़ी-बहुत अपनी भूमिका निभाकर अपनी सार्थकता को साबित करे-धन्यवाद !
प्रिय, विद्यार्थियों आप सबसे निवेदन है कि इस चैनल का मनोबल बढ़ाने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें। हमारे लिए एक-एक सब्सक्राइबर रूपी विद्यार्थी की कीमत सोने और हीरे से अधिक है। एक भी सब्सक्राइबर कभी छोड़कर जाता है तो लगता है कि अपना कोई गया है। हालांकि मैं इसी विश्वास पर इस प्लेटफार्म पर आया हूँ कि एक बार जुड़ने वाला कभी अलग नहीं हो सकता। भले ही उसे तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़े। इस चैनल की खास विशेषता उसका कंटेंट और विश्वास है।
जैसे प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का महत्त्व है वैसे ही मेरे लिए हजारों शिक्षकों के बीच विश्वसनीय कंटेंट बनाने की है।
परीक्षा सिर्फ एक छात्र की नहीं, शिक्षक की भी होती है। उम्मीद है इसमें दोनों सफल होंगे।