MENU

Fun & Interesting

इनके बड़ो पर थी 100बीघे आज है 325 बीघे , पूरे गांव मे नही है ऐसा मकान ।।

vikash Choudhary 185,885 3 years ago
Video Not Working? Fix It Now

100 बीघा जमीन से 325 बीघा जमीन तक का सफर Post author:admin Post published:October 23, 2021 Post category:Farming Post comments:0 Comments आज इस ब्लॉग में हम बात करेंगे एक ऐसी शख्सियत के बारे में जिनके लिए कहा जा सकता है कि :- “बन वो परिंदा के आसमान तेरा नाम ले, बन वो लिखावट कि तेरे शब्द गुमान करें, बन वो जुबान जो कानों में शहद हो, और बन ऐसा इंसान की दुनिया सलाम करें।” ये शख्शियत बेहदा गांव मुजफ्फरनगर के रहने वाले चौधरी नरेंद्र सिंह जी है और यह दो बार गांव के प्रधान भी रह चुके हैं। ये यूपी की योगी सरकार द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं। चौधरी नरेंद्र सिंह जी एक ऐसे इंसान हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के बलबूते पर अपने पूर्वजों की 100 बीघा जमीन को 325 बीघा जमीन में तब्दील कर दिया है। 100 बीघा जमीन से 325 बीघा जमीन तक का सफर चौधरी नरेंद्र जी के बारे में कुछ बातें लोगों से बात करने पर पता चला कि 35 साल की कठिन मेहनत के बाद नरेंद्र सिंह जी एक ऐसे मुकाम के ऊपर है जहां पर गांव में अगर आप उनके बारे में किसी भी इंसान से पूछते हैं तो आपको सिर्फ और सिर्फ उनके बारे में अच्छी चीजें, उनकी मेहनत के चर्चे और उनके कोमल व निर्मल स्वभाव के बारे में सुनने को मिलेगा। आप उनकी काबिलियत का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते हैं कि वह गांव की दो बार प्रधान बिना किसी रुकावट के बनाए जा चुके हैं। उनका कहना है कि पहली बार जब वह प्रधान बने थे तब वे 700 वोटों से जीते थे और जब दूसरी बार उन्होंने प्रधानी का इलेक्शन लड़ा तो उन्होंने 750 वोटों से जीत हासिल की थी। आप इस बात से अंदाजा लगा ही सकते हैं कि वे कितने काबिल इंसान है और लोग उन्हें कितना पसंद करते हैं। उनके कार्यकाल में उनके गांव को यूपी सरकार द्वारा 25 अगस्त को सर्वश्रेष्ठ गांव का दर्जा दिया गया है और इसके तहत यूपी सरकार ने उनके गांव को 12 लाख के इनाम के साथ सम्मानित भी किया था। नरेंद्र सिंह जी के दो बेटे हैं और उनका बड़ा बेटा मुजफ्फरनगर में रहता है। वो अपने परिवार के साथ अपने बच्चों की पढ़ाई करवाता है और उनका छोटा बेटा उनके साथ गांव में रहता है। उनके दोनो बेटों ने इंटरमीडिएट तक ही पढ़ाई की है और उनके दोनों बेटे खेती ही करते हैं। जानिए उनकी सफलता का राज मैंने जब उनसे बात की तो मुझे यह एहसास हुआ कि कैसे कोई इंसान इतना काबिल और इतना सक्षम होने के बाद भी इतना सादा जीवन व्यतीत कर सकता है। हमने जब नरेंद्र जी से पूछा की उनकी सफलता का राज क्या है तो उनका सिर्फ इतना ही कहना था कि आप जिस भी क्षेत्र में काम करते हैं उसमे अगर आप पूरी शिद्दत व मेहनत के साथ काम करते रहें और बिना किसी फल की चिंता किए तो आप एक-एक न एक दिन उस क्षेत्र में सफलता को हासिल कर ही लेते हैं। उनका कहना है कि बुलंदी हासिल करने के लिए शिक्षा, मेहनत और व्यवहार में सरलता व कोमलता बहुत ही जरूरी है। जब तक आप अपने दिमाग में एक दृढ़ संकल्प, जुबान में मिठास और दिल में सपने बुन के नहीं रखेंगे तब तक आप सफल नहीं हो सकते। जानिए कैसा बना हुआ है उनका घर 100-भीग-जमीन-से-325-भीग-जमीन-तक-का-सफर अब बात करते हैं चौधरी नरेंद्र जी के बनाए हुए शानदार मकान की जो कि 1400 गज या लगभग डेढ़ बीघा जमीन के अंदर बनाया गया है। इस घर को काफी खूबसूरती से और इतने अच्छे तरीके से बनाया गया है कि ऐसा सुंदर मकान पूरे गांव में किसी के पास नहीं है। किसान भाईयों आपको हमारी वीडियो कैसी लगती है कमेंट करके जरुर बताए अगर आपके पास भी कोई जानकारी है जिससे किसानों का या देश का हित हो तो हमे जरूर बताए।। Website. 👉 https://favoritefarming.com Whatsapp 🤙https://wa.me/message/UPK5B27WPBMHD1 For inquiry 👉 [email protected] 1 My cemera 📸 https://amzn.to/3Bx4Dbq 2 Gimble 📸 https://amzn.to/3lpMjLK 3 mic 🎤🎙️🎙️ https://amzn.to/3AlAeeM #vlog # dailyvlog #newtoyou #reccentlyupload #किसान #farmer #vikashchodhary #विकाशचौधरी #vlogger #vloging #विकास #सफलकिसान #tranding

Comment