#RajaramGurjar
श्री देवधाम जोधपुरिया में श्री राजाराम जी गुर्जर द्वारा समर्पित 101 किलो चांदी की श्री देवप्रतिमा प्रतिष्ठा महोत्सव में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह जी बेढम , जिला प्रमुख सरोज नरेश जी बंसल , विधायक राम सहाय जी वर्मा समेत गणमान्य जनों के साथ श्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष फूलचंद जी लांगड़ी , महामंत्री शिव प्रताप जी हरसाना और कोषाध्यक्ष सना सुरेश डोई, हमारे संरक्षक केसर लाल जी गुर्जर, रामकिशन जी बहादुरपुरा, श्री गिरिराज जी प्रधानाचार्य , पत्रकार रामविलास लांगडी समेत संपूर्ण टीम के द्वारा दिए गए स्नेह और सम्मान के लिए हार्दिक बधाई और आभार । इस अवसर पर टीम जेवीपी मीडिया ग्रुप के विश्व प्रसिद्ध कलाकारों ने श्री देवनारायण भगवान की अद्भुत लीलाओं को लोक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। आज के कार्यक्रम के आनंद और सेवा को पाकर हम गौरवान्वित हैं। जय हो तेजल तपधारी जय श्री रालाबाबा धाम किंवाड़ा