वर्ल्ड कप का ग्रुप स्टेज
डू और डाई सिचूऐशन में इंडिया थी
और सामने पाकिस्तान
ये कहानी शुरू होती है
२८ फ़रवरी २००३ से
इंडिया और पाकिस्तान मैच के १ दिन पहले
लोग जी थामे मैच का इंतेज़ार करते हुए बेठे थे
टेयम्स अपनी नर्वस्नस छुपाते हुए अपने अपने कमरों में बेठी हुए थी
इंडिया पाकिस्तान की मैच अपने में ही बड़ी बात थी
लेकिन कश्मीरी मिलितनट्स को सपोर्ट करने के वजहसे
पीचले ३ सालों से इंडिया पाकिस्तान क्रिकेट बांध था
और अब जब मैच होने वाली थी
तो उससे एक बदले के नजरिए से देखा जा रहा था
कई राज्यों में बैंक हॉलिडे डिक्लेर कर दी थी
ओर जहा छुट्टी नहीं दी गई वाहा लोग सिक लीव लेके घर बेटहे थे
इस में उबलते तेल में पानी डालते हुए
शोएब अख्तर
उन्होंने ये बोल की
जब तक रिदम में हु मुझे कोई फरक नहीं पड़ता सामने सचिन हो या पोंटिंग
इसके सामने दादा सिर्फ मुस्कुराये और बोले
स्लेड्जिंग की शुरुवात मेंनहीं करूंगा लेकिन खतम जरूर कारेगे
फाइनल के पहले का फाइनल था ये मैच
दोनों टीम का फोरम खराब था, जीतेगा कोण पता नहीं
इंडिया
वेस्ट इंडीज से घर पे हारे
न्यू ज़ीलैंड से २-५ से हारे
वर्ल्ड कप warm up में साउथ अफ़रीयकन क्लब टीम से हारे
नीदरलैंड के सामने ५० ओवर्स तक भी नहीं टिक पाए
और ऑस्ट्रेलिया के सामने १२५ में ऑल आउट
मीडिया, पब्लिक सब भड़क गए थे
शांत करने के लिए सचिन ने कान्फ्रन्स तक बुलाई
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में से एक्सईट
साउथ अफ्रीका से ४-१ से हारे
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया एण्ड इंग्लैंड से हारे
प्लायर्स तो प्लायर्स, कोच जॉन राइट भी डरे हुए थे
गाइडन्स देते हुए होसल देते हुए
दादा ने एक बार ये भी कह दिया की
एक दिन किसी को हार्ट अटैक आ आ जाएगा
यही देख
और टेंशन से परेशान हुए
युवराज और सहवाग
दादा का मजाक उड़ाने लगे
इंडियन टीम में फिर एक बार हसी मजाक का मोहोल बनने लगा
इसी में सचिन का दिमाग काही और था
सचिन, द्रविड, गांगुली, और सहवाग
अपनी बैट लेने रूम में लौटे
रात को अपनी बैट को साथ में रखते थे
ग्राउन्ड पे जल्दी पोहोचने पर
पता चला की पाकिस्तान उनसे पहले
आ गई थी
रेफरी प्रॉक्टर ने
स्पोर्ट्स्मन्शिप की वार्निंग दी
दोनों टीम ग्राउन्ड पर आ के गिफ्ट्स एक्सचेंज करने वाले थे
प्लायर्स ने नाराजगी बयान की’
पर मेच का टाइम होता जा रहा था
और प्रेस वाले ऑरेडी आ गए थे
प्लायर्स मान गए
पहली इनिंग में
सईद अनवर चकतं की तरह पिच पर जाम गए थे
अंत में २७३/७ पाकिस्तान
उस समय इंडिया वर्ल्ड कप में सिर्फ २२२ का स्कोर बी चैस नहीं किया था
बाहर छीजे जितनी गरम थी
उतनी ही गरम लाकर रूम में थी
शांत होने के लिए भज्जी
कॉमन लंच रूम में गए
जहा
यूसुफ और वसीम अकरम
भज्जी की खिली उड़ा रहे थे
धीरे धीरे बात बोहोत आगे तक बढ़ गई
भज्जी गाली दिए जा रहे थे और यूसुफ उसका जवाब
बात इतनी बढ़ गई की दोनों एक दूसरे के सामने फोर्कस लिए खड़े थे
जैसे कैसे सेनीऑरस ने अलग किया दोनों को
ड्रेसिंग रूम में प्लान बनाया गया
की १० ओवर तक शांति से खेलों
ग्राउन्ड पर उतरे थे सचिन ओपनिंग के लिए
पूरा स्टेडियम शोर से हिल रहा था
जो १२ दिनों से सोये नहीं थे
पहली ओवर शांति से निकाली
शोएब अख्तर की बारी
एक स्टैट्मन्ट ने मानो कोई मॉनसतेर को जागा दिया हो
सचिन ने मार शॉट
और वाहा से पूरे मैच का मोमेन्टम चेंज कर दिया
आखिरी बोल का जो शॉट था
मानो पल थम स गया था
सचिन अपने निसब से
अपने पैस पे खेलते गये
५ ओवर में ५० रूनस
पर फिर एक बॉलीवुड ट्विस्ट की तरह
सचिन को करम्पस होने लगे
फीसईओ को बुलाया
रनर बुलाया
लेकिन कोई फायदा नहीं
और तब ही सेन्चरी के दो रूनस के पहले ही
सचिन आउट
लँगड़ाते हुए पविल्यन में चले गए
जीतने के लिए १०० रूनस आधे ओवर्स बाकी थे
ड्रेसिंग रूम में सन्नाटा छाया हुआ था
सचिन को लगा की उन्होंने सब की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे
लेकिन
द्रविड और युवराज दोनों ने ९९ रूनस निकल लिए
और वो सन्नाटा टूट गया
जब टीम बाहर आई
सचिन बाहर आए
पूरा ग्राउन्ड शोर में लापता हुआ था
ड्रेसिंग रूम में वापस
आके जब सचिन ने अपनी पत्नी अंजली को फोन किया
जिन्होंने मार्च में आई हुई दीवाली का शोर सुनाया
यह पाकिस्तान टीम के वाइसी कप्तान इंजमान उल हक ने ईसतएफा दे दिया
और कपतियान यौनिस को कपटाइनी से निकाल दिया गया
उनके साथ
७ और प्लायर्स को निकाल दिया गया
शोएब अख्तर, सईद अनवर और वसीम अकरम
उन ७ में से थे
हाँ हम
फिनल्स में ऑस्ट्रेलिया के सामने भले ही हार गए हो
लेकिन
ये मैच सब के करिअर की सबसे यादगार मैच मानते है
यहाँ तक की इंडिया के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने
खुद
दादा को फोन करके शाबासी दी.
Epilog - Ghostpocalypse by Kevin MacLeod is licensed under a Creative Commons Attribution 4.0 license. https://creativecommons.org/licenses/by/4.0/
Source: http://incompetech.com/music/royalty-free/index.html?isrc=USUAN1100666
Artist: http://incompetech.com/
#cricket #sachintendulkar #revenge