महाकुंभ में एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन; 7.51 करोड़ रुद्राक्ष से बने शिवलिंग, 11008 त्रिशूल
Mahakumbh: धर्म, आस्था और भक्ति से सराबोर महाकुंभ में कई रंग देखने को मिल रहे हैं... महाकुंभ में सबसे अलग रुद्राक्ष का मंदिर भी श्रद्धालुओं को लुभा रहा है... जहां रुद्राक्ष से कई शिवलिंग बनाए गए हैं... जिसमें 7 करोड़ से ज्यादा रुद्राक्षों का इस्तेमाल किया गया है... यही नहीं, शिव के कई त्रिशूल भी हैं... जिनके पीछे भी एक कहानी है... आखिर रुद्राक्ष धाम में क्या खास है...