पंचदेवला पंचकुण्डात्मक श्री विष्णु महायज्ञ।
.
.
.
जय श्री सांवरिया सेठ🚩
जय श्री चारभुजा जी नाथ🚩
बड़े हर्ष के साथ आप सभी को सूचित किया जाता है कि गांव पंचदेवला की आन बान शान श्री चारभुजा जी नाथ (विष्णु भगवान) मंदिर पंचदेवला के 13वें पाटोंउत्सव के उपलक्ष में और 12 वर्ष (1 युग) पूर्ण होने के उपलक्ष में* ```पंचकुण्डात्मक श्री विष्णु महायज्ञ``` *श्री श्री 1008 मेवाड़ महामण्डलेश्वर महंत पूज्य बावजी गुरूदेव श्री चेतन दास जी महाराज श्री कृष्णधाम मुंगाणा के पावन सानिध्य में एवं* ```श्रीमद् भागवत कथा``` *महामण्डलेश्वर कार्ष्णि गुरुदेव श्री शरणानन्द जी महाराज श्री उदासीन कार्ष्णि आश्रम रमणरेती गोकुल महावन, मथुरा जी के पावन सानिध्य में दिनांक सोमवार 3 फरवरी से 9 फरवरी (प्रतिदिन समय सुबह 11 बजे से 3 बजे) तक आयोजन किया जा रहा है।
एवं हरिबोल प्रभात फेरी नगर भ्रमण सोमवार दिनांक 10 फ़रवरी सुबह 8 बजे से ओर पूर्णाहुति महाप्रसादी दोपहर 12 बजे से है।
अतः आप सभी श्रद्धालु भक्तगण सादर आमंत्रित हैं।
कथा व्यास – राष्ट्रीय संत कार्ष्णि गुरुदेव श्री बालयोगी जी महाराज, ब्रजानंद बाबा की मणी नंगला थाना, सौंख खेड़ा, मथुरा।
सत्प्रेरणा – राष्ट्रीय संत गुरुदेव श्री अनुजदास जी महाराज, श्री कृष्णधाम मुंगाणा।
आयोजक - समस्त ग्रामवासी पंचदेवला।
पता – गांव पंचदेवला*
ग्राम पंचायत सुखवाड़ा, तहसील भदेसर, जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान।
.
.
#aapnopanchdevla #jaisawriyaseth
#jaisawriyaseth #sawriyaseth #sawaliyasethji🙌🙏 #viral #tranding