15 हजार में ख़रीदो😱!! ट्रांसपोर्ट फ्री✅!! Low price में ख़रीदो🙄!! Krishna dairy farm 18Z !!1100₹ छुट 🎉
इस मैसेज को जरूर पढ़ें।🙏
सभी ऑनलाइन गाय ख़रीदने वालों से विशेष निवेदन हैं। कि आजकल ऑनलाइन पर बहुत ज्यादा धोखाधड़ी हो रही हैं। इस लिए ऑनलाइन गाय खरीदने से पहले उस व्यक्ति के सभी प्रकार से Enquiry जरूर करें। सबसे पहले तो वीडियो कॉल पर उस व्यक्ति को देखो जो वीडियो में बोल रहा हैं। उस के बाद में उसका आधार कार्ड चैक करें। उसके बाद में जो वीडियो में दिखाई दे रही हैं। वो उसके पास है। या नहीं आजकल गाय किसी की होती हैं। वीडियो कोई और बनाकर भेज देता हैं। जिससे फ्रॉड होने का 100% चांस है। इस लिए वीडियो कॉल पर गाय को चैक करें। गाय खरीदते समय जल्दबाजी ना करें। हमेशा ही सस्ती चीज पर ज्यादा भरोसा ना करें। आजकल फ्रॉड लोग दूसरों की वीडियो को डाउनलोड करके उस पर खुद नम्बर डालकर फ्रॉड करते हैं। टोकन मनी डालने से पहले सचेत रहें। जल्दी से किसी पर भी विश्वास ना करें। जितना हो सके कोई भी पशु ख़रीदे तो ऑफलाइन आकर ही खरीदें। जितना हो सके अपनी सूझ बूझ से ही पशु ख़रीदे हमारी इसमें किसी भी जिमेदारी नहीं होगी। क्योंकि हमारा तो एक माध्यम है। आपको वीडियो बनाकर आपको जानकारी देना। इस लिए कोई भी पशु खरीदते होतो अगर वो दूध कम दे रही हैं। या कोई आपका टोकन खाता हैं। हमारी किसी भी प्रकार की जिमेदारी नहीं होगी। इस लिए जितना हो सके सावधान रहे। सचेत रहें।🙏
धन्यवाद जी मैसेज को पूरा पढ़ने के लिए
Cattlefarming152